सांसद तीरथ सिंह रावत के गांव के लोग मुआवजे के लिए भटक रहे है दर-दर

 !!सड़क निर्माण में कटी जमीन का 

                     मुआवजा दिलाने की मांग!!


पौड़ी गढ़वाल:- पौड़ी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद पौड़ी संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद जी के गांव चामधार सीरों साकिनखेत आदि अति दुर्गम गांवों को जोड़ने वाली सड़क निर्माण में किसानों को कटी हुई जमीन का पिछले 4 साल बाद भी मुआवजा नहीं मिलने से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा पर रहा है। 

उक्त प्रकरण को लेकर काश्तकार कई बार क्षेत्रीय विधायक एवं प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग पौड़ी के अधिशासी अभियन्ता को अनेकों बार अवगत करा चुके हैं। लेकिन इस पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है। 

पिछले चार वर्ष पूर्व चामधार सीरौं साकिनखेत को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण वर्ष 2014 से 16 के मध्य लोक निर्माण विभाग पौड़ी द्वारा किया गया था। लेकिन अभी तक ग्रामीणों को जिनकी जमीन सड़क निर्माण में काटी हुई थी उसका मुआवजा नहीं मिल पाया है। ग्रामवासी श्री कमल किशोर डुकलान ने कहा कि अधिकतर ग्रामीणों की कृषि पर आधारित हैं जिसका कि सड़क कटान से एवं मलवा से किसानों की बुहत अधिक मात्रा में खेती की जमीन को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग के अधिशासी अभियंता को व्यक्तिगत एवं शिष्टमंडल के साथ मिलकर लिखित एवं मौखिक रूप से संपर्क किया जाता है। लेकिन लंबे समय बाद तक ग्रामीणों को मुआवजा न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। ग्रामीणों ने से सड़क निर्माण में कटी जमीन का मुआवजा दिलाने की पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद श्री तीरथ सिंह रावत एवं राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

31 अक्टूबर को दीपावली मनाना रहेगा शुभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

 वर्ष 1963 में दीपावली पर्व पर 2024 जैसी ही परिथितियां थींः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज उस वर्ष भी दीपावली का पर्व पहले दिन 16 अक्टूबर को ही...