गीता कुटीर तपोवन में आयोजित किया गया निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर

  हरिद्वार /हरिपुर कला 11 सितंबर अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश क्षेत्र )दिव्य स्वरूप में अवतरित होकर हर क्षण लोक कल्याण में तत्पर रहना सहृदय संतों का स्वभाव होता है। विगत् कई वर्षों से गीता कुटीर आश्रम में ब्रह्मलीन संत पूज्य गुरुदेव श्री गीतानंद जी के द्वारा प्रारम्भ जन कल्याणार्थ विभिन्न सेवा प्रकल्पों के द्वारा बड़ा जनवर्ग लाभान्वित हो रहा है।

उन्हीं सेवा प्रकल्पों की कड़ी में आज आश्रम के पूज्य संत श्री दिव्यानंद जी के सानिध्य में जनहित में दन्त स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं दाँतों की समस्याओं के निदान हेतु दन्त चिकित्सा सेवा शिविर का पुनः निःशुल्क आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सी०ओ० सिटी हरिद्वार श्री अभय प्रताप सिंह जी ने भी उपस्थित होकर शिविर के आयोजन को सामान्य जन के लिये अति महत्वपूर्ण बताया। गीता कुटीर के प्रबंधक शिवदास दुबे के संयोजन में आयोजित निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में आश्रम वासियों सहित क्षेत्र के लोगों ने भाग लेकर निशुल्क कैंप का लाभ उठाया। इस अवसर पर पार्षद अनिल मिश्रा सहित कैंप में सहयोग करने वाले चिकित्सकों को स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने सम्मानित किया।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व मे भाजपाईयो ने की गंगा सफाई

हरिद्वार 25 अक्टूबर  भाजपा जिला संगठन द्वारा गंगा बंदी के दौरान गणेश घाट मायापुर हरिद्वार पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें हरिद्वार लोकस...