विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के प्रयासों से गांव वालों को मिला सड़क का उपहार


 रुड़की 23 सितंबर (संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )




टोडा कल्याणपुर, खटका, टोडा एतमाल व जलालपुर वासियों को जानकारी देते हुए लंढोरा मंडल के उपाध्यक्ष संजय सैनी ने बताया कि विधायक श्री कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन जी के द्वारा हमारे इलाके को केंद्र में रखते हुए २ कि0 मी0 लंबी सड़क सड़क हमारे  क्षेत्र की गम्भीर रूप से बरसात मे होनेवाली समस्या के समाधान के लिए माननीय श्री मान मुख्यमंत्री जी से दिनांक 10/08/2021 को घोषणा कराई थी उस घोषणा पर नवंबर माह तक कार्य शुरू होने वाला है जिसकी पैमाईस आज दिनांक 23/9/2021 को PWD के अधिकारियों  द्वारा की गयी उन्होंने बताया कि यह सड़क बाईपास से होते हुए खटका, टोडा कल्याणपुर, एतमाल से जलालपुर के जंगल की और जायेगी जिससे किसानों को काफी फायदा होगा,  मौके पर पहुंचे मंडल उपाध्यक्ष संजय सैनी व श्री मनोज गिरि व समस्त गांव वालों की ओर और विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का आभार प्रकट किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...