भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन की विधानसभा कार्यकारिणी का कलियर में हुआ स्वागत

 रुड़की 27 सितंबर( संजय सैनी संवाददाता रुड़की गोविंद कृपा)



सैनी समाज की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार, उत्तराखंड की कलियर विधानसभा की ग्राम मेहवड नागल में विधानसभा कार्यकारणी  का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में विधानसभा  कलियर कार्यकारणी के सम्मानित पदाधिकारीयो के साथ साथ जिला कार्यकारिणी में संगठन के जिला अध्यक्ष श्री अरुण सैनी जी,जिला महासचिव मा०राजीव सैनी जी,जिला उपाध्यक्ष श्री आदेश सैनी जी,जिला कोषाध्यक्ष श्री मनीष सैनी जी,विधानसभा कलियर संयोजक श्री शौरभ सैनी जी समस्त पदाधिकारीयो का फूल मालाओं से स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा कलियर अध्यक्ष श्री गौरव मोहन सैनी जी के द्वारा की गई।मंच संचालन के रूप जिला महासचिव मा०रजनीश सैनी ने सभी पदाधिकारियों को संगठित होकर सैनी समाज के पूर्वजो एवं नई पीढ़ी के जागरूकता के साथ साथ उनके उज्ज्वल भविष्य और विकास पर विशेष योगदान देते हुए आगामी कार्यक्रम के बारे में मार्गदर्शन किया।विधानसभा कार्यकारिणी में विधानसभा महासचिव श्री पारस सैनी जी,श्री संदीप सैनी जी(वरिष्ठ पत्रकार),डॉ संजय सैनी जी,सचिव श्री योगेश सैनी जी,श्री संजय सैनी जी,श्री विपिन सैनी जी,श्री विनित सैनी जी(कोषाध्यक्ष),श्री मनीष सैनी जी(मीडिया प्रभारी)एवं संमानित उपाध्यक्ष में श्री निर्भय सैनी जी,श्री बिटटू सैनी जी,श्री जोनी सैनी जी,श्री कपिल सैनी जी, श्री रजनीश सैनी जी,वरिष्ठ समाजसेवी श्री सतवीर सैनी जी,श्री अनुव्रत सैनी जी,श्री अंकित सैनी के साथ कार्यक्रम व्यवस्था में भाई श्री ऋतिक सैनी जी ने अपने अपने विचार सुझावों को जिला कार्यकारिणी के संमुख रख एकजुट होने का वचन दिया।जिला महासचिव श्री राजीव सैनी जी ने सैनी समाज की युवा पीढ़ी में फैली सामाजिक कुरीतियों को एकजुटता के साथ दूर करने  मंथन कर उसको दूर करने का प्रयास करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।संगठन के संस्थापक एवं जिला अध्यक्ष श्री अरुण सैनी जी सभी के सुझावों पर विचार कर अपने संबोधन में विधानसभा कार्यकारिणी के स्वागत और हार्दिक शुभकामनाएं के लिए कलियर विधानसभा श्री गौरव मोहन सैनी जी को सुंदर कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए संगठन के उद्देश्यो ,कार्यशैली एवं सामाजिक कार्यकर्ता को अपने सैनी समाज के महापुरषों नमन करते हुए उनके मार्ग पर चलने का आव्हान किया।और विश्वास दिलाते हुए कहा कि संगठन इसी प्रकार सैनी समाज को एकजुट हो कार्य करता रहेगा

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि

  स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि। आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स...