उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत एवं स्वामी यतिस्वरानंद ने नवनियुक्त राज्यपाल का एयरपोर्ट पर किया स्वागत

देहरादून 14 सितंबर उत्तराखंड के नवनियुक्त राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह  का मंगलवार को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद एवं धन सिंह रावत ने किया ,यहां यह बताते चलें कि उत्तराखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सेना में बड़े अधिकारी रहे हैं और कई पदकों से सम्मानित किए गए हैं लेफ्टिनेंट जनरल सिंह लगभग चार दशकों की सेवा के बाद फरवरी 2016 में सेना से रिटायर्ड हुए। सेना में अपनी सेवा के दौरान उन्होंने सेना के उप प्रमुख, सहायक जनरल और कश्मीर में नियंत्रण रेखा की निगरानी करने वाली 15वीं कोर के कोर कमांडर के पद पर काम किया। एक दशक से अधिक समय तक वे कई विशेषज्ञ समूहों, संयुक्त कार्य समूहों, वार्षिक संवादों और चीन अध्ययन समूह की बैठकों का हिस्सा रहे। सात बार चीन का दौरा करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल सिंह को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त होने से सेवानिवृत्त सेनानियों में हर्ष व्याप्त है उत्तराखंड देवभूमि के


साथ साथ अपने वीर फौजियों के लिए भी जाना जाता है जहां से हर घर से कोई ना कोई फौज का हिस्सा बनता रहा है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...