घनसाली - विकासखण्ड भिलंगना के राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज घुमेटीधार से पढाई कर चुका छात्र नवलकिशोर भद्री का पीआरएल (भौतिक अनसंधान प्रयोगशाला) मे अंतरिक्ष वैज्ञानिक शोध के लिए चयन हुआ है छात्र की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों मे खुशी का माहोल बना हुआ है।
टिहरी जनपद के जाखणीधार ब्लाक के ग्राम पंचायत खांड गांव का नवलकिशोर भद्री पुत्र सोहनलाल भद्री की प्राथमिक शिक्षा अपने ननिहाल द्वारी से सरस्वति शिशु मन्दिर पिलखी तथा कक्षा 6 से कक्षा 12 तक राजकीय इण्टर कालेज घुमेटीधार मे सम्पन्न हुई कक्षा 12 मे नवलकिशोर ने उत्तराखण्ड बोर्ड से प्रदेश मे चैथा स्थान प्राप्त किया है। परिवार मे आर्थिक स्थिती कमजोर होने पर नवलकिशोर ने ननिहाल से शिक्षा दीक्षा ग्रहण की है तथा मेहनत व लगन के बल पर उन्होने बारहवीं के बाद छात्रवृति की परीक्षा पास कर अपनी आगे की पढाई के लिए खर्चे की व्वस्था की है। इण्टर मे प्रदेशस्तर पर चौथा स्थान प्राप्त करने के बाद भारत सरकार से 80 हजार रूपये स्कालरशिप के तौर पर मिलने के बाद एमएससी तक की पढाई पूरी की जिसके बाद उनका चयन अंतरिक्ष वैज्ञानिक के तौर पीआरएल फिजिकल रिसर्च लैब्रोटरी नवरंगपुरा अहमदाबाद के लिए हुआ है। अपनी इस सफलता का श्रेय नवलकिशोर भद्री ने अपने गुरूजनो, माता पिता एवं अपने ननिहाल कोे दिया है उनका कहना है कि लोगों को सरकारी विद्यालयों के प्रति अपना नजरिया बदलने की जरूरत है उन्होने कहा कि मेहनत एवं लगन से अध्ययन करने वाले बच्चों को सुनहरा भविष्य बनाने के लिए सरकारी विद्यालयों से बहुत अच्छी मदद मिलती है।
No comments:
Post a Comment