वात्सल्य वाटिका बहादराबाद पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी



 वात्सल्य वाटिका का विहि प के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

बहादराबाद 4 सितंबर (आर एस मान संवाददाता गोविंद कृपा बहादराबाद ) विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री आनंद हरबोला, संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख   राधेश्याम द्विवेदी बहादराबाद स्थित वात्सल्य वाटिका पधारे जहां पर उन्होंने  बहादराबाद वा

वात्सल्य वाटिकाके विकास और वहां पर चल रहीगतिविधियों के विषय में जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि हमें देश में विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार की संस्थाओं कीस्थापना करनी चाहिएऔर इस प्रकार के सेवा प्रकल्प का विस्तार होना चाहिए। उन्होंने जानकारी दी की  करोना काल में अनाथ हुए बालकको को  इस प्रकार के सेवा केंद्रों में समायोजित  किया जाएगा और कोई भी बालक आश्रय हीन   नहीं रहेगा इसके लिए हम संकल्पबद्ध,  हैं इस अवसर पर जिला विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष नितिन गौतम विमले,  डॉ नरेश गौतम एडवोकेट राजकुमार चतरसेन, पंकज सैनी आदि उपस्थित रहे उक्त जानकारी वात्सल्य वाटिका के प्रबंधक प्रदीप कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि वात्सल्य वाटिका की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं इस विषय को लेकर यह चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि वास्तव में वाटिका बहादराबाद से नए प्रकल्पो को शुरू किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...