कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने किया ई श्रम पोर्टल पंजीकरण शिविर का उद्घाटन

 हरिद्वार 25 सितंबर (



वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यपारियों को राज्य सरकार द्वारा ई.एस.आई चिकित्सा बीमा योजना व सामाजिक सुरक्षा से जोड़े जाने को लेकर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष लघु व्यपारी नेता संजय चोपड़ा के संयोजन में प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन प्रांगण में ई-श्रम पोर्टल पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन ऊर्जा वैकल्पिक ऊर्जा वन एवं पर्यावरण होम्योपैथिक आयुष शिक्षा, आयुष कौशल विकास मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के कर कमलों द्वारा स्मार्ट वेंडिंग जोन चण्डी चौराहा बेल वाला स्थित प्रांगण में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही ई.एस.आई  ई-श्रम पोर्टल पंजीकरण शिविर का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर श्रम सेवायोजन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के  स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों अन्य श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़े जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिससे आने वाले समय में वैश्विक महामारी के दौरान श्रमिक को किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो सके इसके लिए ई.एस.आई चिकित्सा बीमा योजना से जोड़े जाने के लिए सी.एस.सी सेंटर के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के श्रमिक व स्ट्रीट  वैंडर्स को ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करा कर केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में महा योजना का लाभ देना हमारी प्राथमिकता होगी उन्होंने यह भी कहा अभी हरिद्वार में जिस प्रकार से स्मार्ट वेंडिंग जोन के निर्माण किए जा रहे हैं  हमारी सरकार द्वारा सभी नगर पालिका नगर पंचायत नगर निगमों में वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना रेडी पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के क्रियान्वयन के साथ-साथ श्रम मंत्रालय द्वारा रेडी पटरी के स्ट्रीट  वेंडर्स लघु व्यापारियों  का पंजीकरण कर उनके उत्थान के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेंगे।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के  स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ा जाना केंद्र व राज्य सरकार का यह ऐतिहासिक कदम है उन्होंने कहा अभी केंद्र सरकार के निर्देशन में  राज्य कर्मचारियों  श्रमिकों को ही ई.एस.आई चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलता था अब असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स  इस योजना का भरपूर लाभ उठा सकेंगे उन्होंने यह भी कहा श्रम सेवायोजन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों का प्रतिनिधि वर्ष 2002 से करते चले आ रहे हैं। डॉ रावत के प्रयास से राज्य में उत्तराखंड फेरी नीति नियमावली अधिनियम राज्य सरकार द्वारा लागू किया गया जिसकी बदौलत प्रदेश भर में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी स्वतंत्र रूप से अपना स्वरोजगार वेंडिंग जोन के रूप में संचालित कर रहे हैं।


ई-श्रम पोर्टल के शिविर के शुभारंभ के अवसर पर  केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य आलोक मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित चंद्र कांत शर्मा, किरण सॉफ्टवेयर के केंद्रीय प्रबंधक  अभय सिंह,मनोज मंडल,राजेंद्र पाल, मोहनलाल, जय सिंह बिष्ट ओमप्रकाश कालियान, दीपक माहरा, नितेश अग्रवाल, दारा सिंह, सतपाल सिंह, विजेंद्र कुमार, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र राजाराम पाल, सुनीता चौहान, मंजू पाल, सुमन गुप्ता, पुष्पा दास, आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...