. एस एम जेएन पीजी कॉलेज में बी कॉम प्रथम वर्ष की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी हो गई है


सत्र 2021-22 प्रवेश प्रक्रिया : 

बी.काम  स्नातक प्रथम वर्ष स्ववित्तपोषित हेतु प्रवेश की  तीसरी कट मैरिट  जारी : डाॅ. बत्रा

 24 सितम्बर, 2021 को निर्गत हुई बी.काॅम. प्रथम वर्ष स्ववित्तपोषित की  तृतीय मैरिट लिस्ट

हरिद्वार 24 सितंबर(




आकांक्षा् वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) एस.एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बी काम. प्रथम वर्ष स्ववित्तपोषित हेतु सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों की तृतीय मैरिट  महाविद्यालय द्वारा जारी कर दी गयी है जिसको महाविद्यालय की वेबसाईट पर आनलाईन भी देखा जा सकता हैै। डाॅ. बत्रा ने बताया कि समस्त प्रवेशार्थी बड़ी सावधानीपूर्वक मैरिट सूची में अपना नाम देख लें तथा मैरिट सूची में अंकित निर्धारित तिथि व समयानुसार अपने प्रमाण-पत्रों के साथ  काउन्सलिंग हेतु उपस्थित होें। उन्होंने कहा कि जिस किसी प्रवेशार्थी को प्रवेश से सम्बन्धित कोई भी समस्या है तो वह काॅलेज कार्यालय में अपनी समस्या का समाधान पा सकता है।  

मुख्य प्रवेश समन्वयक डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि  बी.काम स्ववित्तपोषित प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु सामान्य जाति के अभ्यर्थियों की मैरिट 70.2 प्रतिशत तक, अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों की मैरिट 67.2 प्रतिशत तक, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियो  की मैरिट 46.4 प्रतिशत तक गयी है। 

मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक ने बताया कि कोविड-19 के नियमानुसार महाविद्यालय परिसर में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है। प्रवेश करने से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग करानी तथा हाथों का सैनेटाईज करना अनिवार्य है तथा कोविड-19 हेतु जारी शासन/ जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशो का पालन आवश्यक है। 

सह प्रवेश समन्वयक विनय थपलियाल ने बताया कि प्रवेशार्थी अपने साथ आनलाईन भरे हुए आवेदन-पत्र की हार्डकाॅपी लेकर आये.

कालेज के कार्यलय अधीक्षक मोहन चन्द पांडे ने प्रवेशार्थियों को अपने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मूल अंकतालिका, मूल टीसी व चरित्र प्रमाण पत्र, एंटी रैंगिंग शपथ पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाण-पत्र, पुलिस वैरिफिकेशन सर्टिफिकेट (केवल अन्य प्रदेशों से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र हेतु अनिवार्य) समस्त प्रमाण-पत्र मूल रूप व छायाप्रति सहित तथा अन्य मूल प्रमाण-पत्रों के साथ सम्बन्धित प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया.

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी

हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर ...