*रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का सर्वे कराकर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना का सरकार की और से संरक्षण दिया जाना न्यायपूर्ण होगा: संजय चोपड़ा*
*हरिद्वार 04 सितंबर,( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार*) रेड़ी- पटरी, हाथ- ठेली, फेरी टोकरी गंगा के घाटों पर फूल- प्रसाद, चूड़ी, बिंदी, माला बेचने वाले फुटपाथ के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में रेलवे रोड, स्मार्ट वेंडिंग जोन स्थित प्रांगण में भारी बरसात में छाता सभा का आयोजन किया। सभा के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपनी मांगों को दोहराते हुए ई-मेल द्वारा पत्र भेजा। पत्र में मांग की पूरे उत्तराखंड के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को सभी नगर निकायों के माध्यम से वर्ष 2021 का सर्वे कराकर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, रेडी पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जोन व 2,500/- रुपए की कोरोना राहत राशि के अनुदान के साथ पूर्व में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10,000/- की कर्ज राशि को पूर्ण रूप से माफ किए जाने की मांग को भी दोहराया।
इस अवसर पर छाता सभा को संबोधित करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा वर्ष 2021 के चुनाव के दृष्टिगत राज्य सरकार को उत्तराखंड राज्य के सभी नगर निकायों के माध्यम से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का सर्वे कराकर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत पूर्ण संरक्षण दिया जाना न्यायपूर्ण होगा। उन्होंने कहा उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को स्वरोजगार से जोड़े जाने के लिए सर्वे कराकर उचित स्थान पर वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किये जाने की प्रक्रिया को समीक्षा के साथ गति प्रदान करने की राज्य सरकार की और से आवश्यकताएं हैं। उन्होंने यह भी कहा कोरोना काल के दौरान जिन रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से 10-10,000/- की कर्ज के रूप में जो राशि दी गई थी, उस राशि को माफ किया जाना उचित होगा क्योंकि बहुत से क्षेत्रों में चारधाम यात्रा का संचालन ना होने के कारण रोजगार से वंचित (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी बैंकों की किश्ते नहीं दे पा रहे हैं, उसके कारण उनकी सिबिल खराब हो रही है जोकी चिंता का विषय है। चोपड़ा ने कहा 08 सितंबर को अपनी प्रमुख मांगों को दोहराते हुए धर्मनगरी में न्याय रैली का आयोजन जन समर्थन के साथ किया जाएगा।
रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के छाता सभा को संबोधित करते रोड़ी बेलवाला इकाई अध्यक्ष कुमारी मंजू सिंह तोमर, नीतीश अग्रवाल, गौरव मित्तल, दीपक मेहरा, अंकित ठाकुर, मोहित, दारा सिंह, शिवकुमार, चंद्रप्रकाश टूटी, आशु रस्तोगी, राजेंद्र पाल, जय सिंह बिष्ट, वीरेंद्र कुमार, प्रभात चौधरी, नईम सलमानी, तस्लीम अहमद, मोहनलाल, राजकुमार, अशोक शर्मा, मंजू पाल, आशा कश्यप, सुमन गुप्ता, सीमा देवी, कामिनी मिश्रा, पुष्पा दास, सुमित्रा देवी, मुन्नी देवी, संगीता आदि शामिल रहे। छाता सभा का संचालन मनोज कुमार मंडल ने किया।
No comments:
Post a Comment