ऋषिकेश मैं गौ रक्षा विभाग के तत्वाधान में मनाई गई पंडित दीनदयाल जी की जयंती

दीनदयाल आश्रम ऋषिकेश में जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय को  किया गया स्मरण

ऋषिकेश 25 सितंबर( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश ) भारतीय जनसंघके संस्थापक एवं अंतोदय विचार के प्रतिपादक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को ऋषिकेश स्थित दीनदयाल आश्रम में गौ रक्षा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष  खेमचंद  शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्मारण किया गया उनकी जयंती के अवसर पर जहां वक्ताओं ने उनके विचारों के आलोक में कार्य कर रही है। भारतीय जनता पार्टी की नीतियोंका जिक्र किया वही समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने पर जोर  दिया भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बृजेश त्यागी ने कहा कि जनसंघ से भाजपा बनी इस राष्ट्रीय पार्टी की समस्त नीतियां पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंतोदय विचार से ओतप्रोत हैं इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी विनोद त्यागी को गौ सेवा विभाग का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया ऋषिकेश के दीनयाल आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में मास्टर राजपाल सैनी ,गंगा सिंह बिष्ट ,मांगा ,




रामपाल एवं अन्य गणमान्य लोग राजनीतिक हस्तियां समाजसेवी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...