ग्राम पंचायत मिर्जापुर सादात और ग्राम पंचायत नियामतपुर दोनों का अलग होना ग्राम वासियों के हित में है

लक्सर 24 सितंबर (पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर )ग्राम पंचायत मिर्जापुर सादात और ग्राम पंचायत नियामतपुर दोनों अलग-अलग ग्राम पंचायतें बन चुकी है और यह हम सब के लिए हर्ष का विषय है क्योंकि अगर दोनों पंचायतें अलग रहेगी तो अलग-अलग गांव का अलग-अलग प्रधानों द्वारा अलग अलग तरीके से विकास किया जाएगा और छोटा परिवार भी हो जाएगा लेकिन हमारे गांव के कुछ सम्मानित व्यक्तियों ने इसे दोबारा जुड़वा दिया था और इसी प्रक्रिया में ग्राम मिर्जापुर सादात से और ग्राम नियामतपुर से दोनों ग्राम पंचायतों को अलग-अलग कराने के लिए काफी कड़े संघर्ष किए गए और सभी ने साथ मिलकर 1 लंबी लड़ाई लड़ी और पक्ष और विपक्ष को एक हो जाना चाहिए जब पूरे गांव की बात होती है और पूरे गांव के हित का निर्णय हो और यह उदाहरण हमारे गांव वासियों ने सिद्ध करके दिखाया है की एकता में शक्ति होती है और जहां पर हमें एक होने की आवश्यकता है एक भी हो जाना चाहिए गांव में छोटी-छोटी बातें चलती रहती है उन सभी को दरकिनार करते हुए पूरे गांव की भलाई के लिए एकजुटता दिखानी चाहिए और यह सब हमारे गांव वालों ने मिलकर किया है और हमें उन पर नाज  है और आज जाकर दोनों ग्राम पंचायतें अलग अलग हो गई जिससे दोनों गांव के व्यक्तियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और इस सब का श्रेय हमारे गांव और नियामतपुर के व्यक्तियों को जाता है जिन्होंने एकजुटता दिखाते हुए माननीय वरिष्ठ विधायक श्री कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जी के पास गए और अपने गांव की समस्या रखी और उन्होंने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए दोनों गांव पंचायत को अलग करवा दी इसमें मुख्य भूमिका हमारे गांव के कुछ व्यक्तियों की रही है नियामतपुर से चौधरी श्याम पाल जी श्री रामपाल सिंह जी चौधरी उपदेश लंबरदार जी भाई पवन सिंह जी भाई पंकज सिंह जी भाई दीपक सिंह जी और अन्य सम्मानित व्यक्ति गण और ग्राम मिर्जापुर सादात से चौधरी राजपाल सिंह जी श्री ताराचंद जी श्री बनवारी लाल जी श्री चंद्रपाल सिंह जी श्री देवेंद्र सिंह जी वह अन्य सम्मानित व्यक्ति गण जो मिर्जापुर से ग्राम पंचायत को अलग करवाने में दिन रात संघर्ष किया और अपने गांव की सही स्थिति बताई और दोनों ग्राम पंचायत अलग अलग हो जाने पर आप सभी अपने उत्साह को जाहिर कर सकते हैं आप उक्त कार्य की सराहना कर सकते हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं और देनी भी चाहिए यह गलत हुआ कि सही हुआ और ग्राम नियामतपुर और मिर्जापुर सादात के के ग्राम वासी अलग-अलग ग्राम पंचायत होने से खुश हैं ।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...