हरिद्वार 22 सितंबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )प्रदेश व्यापार मंडल की अहम बैठक हरिद्वार हरकी पौड़ी स्थित एक सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव चौधरी जी एंव प्रदेश महामंत्री सुमित अरोड़ा जी के समक्ष सर्वसमत्ती से महानगर व्यापार मंडल हरिद्वार की कार्यकारणी का पुनर्गठन हुआ जिसमें :-
महानगर अध्यक्ष :- सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट जी
महामंत्री :- हरीश शर्मा
महामंत्री :- दीपक गौनियाल
कोषाध्यक्ष :- दीपचंद
उपाध्यक्ष :- मनोज सिरोही , सचिन कौशिक ,
मीडिया प्रभारी :- रिक्की अरोड़ा
संगठन मंत्री :- जय सिंह पंवार
प्रवक्ता :- अनुज गुप्ता
सचिव :- विमल सकसेना
युवा शहर अध्यक्ष :- संजय पाल
जी नवनिर्वाचीत पदाधिकारी नियुक्त हुए ।
बैठक में अनुशाशन समित्ति के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुधीश सोत्रीय , वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र चौटाला , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आदेश मारवाड़ी , मयंक मूर्ति भट , प्रदेश युवा महामंत्री श्री विशाल मूर्ति भट्ट , कनखल इकाई अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर जी , दिनेश धीमान , ज्वालापुर शहर इकाई अद्यकक्ष एडवोकेट सागर कुमार , महामंत्री हरविंदर सिंह , हरकीपेड़ी इकाई महामंत्री रिक्की अरोड़ा , मानस , देव महेश्वरी , नरेंद्र सकसेना , मयंक गुप्ता , मोहित , आयुष , अभिजीत सिंह , देवेंद्र शर्मा , सचिन कौशिक , धर्मेंद्र पाठक , मन्नू दीक्षित सहित सेकड़ो व्यापारी भाई उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment