एस एम जे एन पीजी कॉलेज में मनाई गई भगत सिंह जयंती


शहीद भगत सिंह जी का पराक्रम एवं कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए है प्रेरणाप्रद : डाॅ. बत्रा

हरिद्वार 28 सितम्बर (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा )



हरिद्वार स्थानीय एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत  सरदार शहीद भगत सिंह  की जयन्ती को ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम काॅलेज में शौर्य दीवार पर  पुष्प अर्पित कर उनको तथा शहीदों को नमन किया गया। 

शौर्य दिवस की बधाई देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा  सरदार भगत सिंह का बलिदान आज प्रत्येक देशप्रेमी की जुबान पर है। डाॅ. बत्रा ने शहीद भगत सिंह जी के जीवन-यात्रा को छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस प्रकार शहीद सरदार भगत सिंह ने अंग्रेजी शासन के विरूद्ध स्वतंत्रता संग्राम   को एक नई दिशा प्रदान की। डाॅ. बत्रा ने कहा कि शहीद सरदार भगत सिंह का पराक्रम एवं कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद ही प्रेरणा प्रद हैं। डा बत्रा ने बताया कि भगत सिंह ने एक अवसर पर कहा था कि जीवन तो अपने बूते जिया जाता है, दूसरों के बूते तो जनाजा ही निकलता है.

मुख्य अनुशासन अधिकारी डा सरस्वती पाठक ने छात्र-छात्राओं को अपने सम्बोधन में कहा कि सरदार भगत सिंह का प्रयास सदैव राष्ट्र हित व युवा हित में रहा तथा युवाओं को उनकी भावनाओं से जुड़ना चाहिए। 

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने  कहा कि शहीद सरदार भगत सिंह जी एक व्यक्तित्व के रूप में बहु आयामी  के व्यकितत्व थे .

इस अवसर पर डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ जे सी आर्य,डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. शिव कुमार चौहान, वैभव बत्रा, अंकित अग्रवाल, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, आस्था आनन्द,  डॉ विजय शर्मा ,प्रिंस श्रोत्रिय, मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...