गोवंश संरक्षको को किया गया सम्मानित

प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित किया गया


*गौपुत्र-गौपुत्री सम्मान समारोह

 हरिद्वार 24 सितंबर( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार   )अवधूत मण्डल आश्रम, में परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र जी महाराज जी के अवतरण दिवस पर हरिद्वार में *गौवंश मंथन* द्वारा *गौपुत्र -गौपुत्री* सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |


जिसमें परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज (प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम), श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास जी महाराज (राष्ट्रीय मंत्री – अखिल भारतीय संत समिति), श्री जगदीश लाल पाहवा (प्रसिद्ध समाज सेवी हरिद्वार), रोहित सिंह हिन्दू (राष्ट्रीय अध्यक्ष – राष्ट्रीय हनुमान दल), सुश्री इशानी गुप्ता (गौउत्पाद विशेषज्ञ गुजरात), सुश्री करुणा चौहान (गौसेवा प्रेमी कृष्ण भक्त, हरिद्वार) श्रीप्रमोद शर्मा (श्री कृष्ण गौशाला) को गौसेवा, गौ संरक्षण एवं गौसंवर्धन के क्षेत्र में उनके द्वारा सतत किए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए *गौपुत्र -गौपुत्री* सम्मान से सम्मानित किया गया | आयोजन की सफलता के लिय आयोजक गौवंश मंथन के संस्थापक श्री भारत भूषण जी ने  अपनी शुभकामनाए प्रेषित की । 


 


सम्मान समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानन्द जी महाराज, कौठारी दामोदर दास जी (बड़ा अखाड़ा, हरिद्वार), परम पूज्य स्वामी रघुमुनि जी महाराज, परम पूज्य श्रीमहंत स्वामी  ज्ञानदेव जी महाराज (पंचायती अखाड़ा निर्मल कनखल), महंत लोकेश दास जी महाराज (जगनाथ धाम, हरिद्वार), माननीय मदन कौशिक जी (प्रदेश अध्यक्ष भाजपा),   पू . महामंडलेश्वर स्वामी संतोशानन्द देव जी (प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम), पू. म.म. स्वामी कपिल मुनि जी महाराज (श्री हरे राम आश्रम, कनखल), पू . बाबा हठयोगी जी महाराज (संस्थापक गौरीशंकर गौशाला नीलधारा, हरिद्वार), 


आदि उपस्थित रहे तथा अपना आशीर्वाद प्रदान किया |


कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जब्बरसिंह जी (राजस्थान) ने की, कार्यक्रम के संयोजक श्री सत्यजीत चतुर्वेदी थे।


समारोह की सूत्रधार सुश्री मोनिका अरोड़ा  रही ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

शिक्षक और छात्र संगीत प्रतियोगिता ने बाँधा समा

• जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) रुड़की ने जनपद स्तर की शिक्षक वर्गीय तथा छात्रवर्गीय प्रतियोगिताओं का किया आयोजन। • शिक्षकवर्ग...