*शिक्षक दिवस पर मुनीशाभा सेवा सदन एवं पुनर्वास संस्थान द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून ने 40 से अधिक मूक बधिर दिव्यांग जनों को वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक से लाभान्वित किया।*
देहरादून 5 सितंबर (अनंत प्रकाश मेहरा)
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा आज रोटरी क्लब मूक बधिर वोकेशनल सेंटर स्थित सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज राजा रोड देहरादून में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एवं समाज कल्याण विभाग तथा जिला चिकित्सालय के सहयोग से जिले के मूक बधिर दिव्यांग जनों को वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक आज पूरी की गई। इस मौके पर जिला दिव्यांग पुनर्वास नोडल अधिकारी अनंत मेहरा ने सभी दिव्यांग जनों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए बताया कि यदि हम स्वस्थ रहे तो अवश्य ही शिक्षित भी होते रहेंगे।
उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से जिला देहरादून के सभी दिव्यांग जनों को आह्वान किया कि सभी दिव्यांगजन ज्यादा से ज्यादा जागरूक बने एवं वैक्सीन अवश्य लगवाएं वैक्सीन लगवाने के लिए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 863 076 1086 पर संदेश प्रेषित करने के लिए भी कहा। सबसे पहले सभी दिव्यांगजन वैक्सीन अवश्य लगवाएं तथा भविष्य में निरंतर शिक्षा की ओर अग्रसर रहें शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जो किसी भी दिव्यांगता से ऊपर उठकर है। दिव्यांगजन यदि शिक्षित होंगे तो अवश्य ही उनकी दिव्यांगता उनकी सफलता में आड़े नहीं आएगी। अनंत मेहरा ने बताया आगामी 26 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय बधिरता दिवस दिवस है जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र विश्व एकता दिवस को 27 सितंबर को मनाएगा एवं जनपद देहरादून के उन सभी बधिर दिव्यांग जनों को सम्मानित किया जाएगा जो विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न कौशलों में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। इससे पूर्व जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र समस्त विद्यालयों महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय उसे अपील करता है की ज्यादा से ज्यादा समाज में भारतीय संकेतिक भाषा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध बने एवं प्रत्येक विश्वविद्यालय अपने अपने यहां भारतीय सांकेतिक भाषा की एक कार्यशाला भी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के माध्यम से संचालित कराएं। इससे हमारे युवा भारतीय सांकेतिक भाषा जानेंगे एवं समावेशन को बढ़ावा मिलेगा। दिव्यांगजन समावेशित होकर अपने को अलग नहीं समझेगा और हम सभी के बीच रहकर समावेशित होकर कार्य करेगा ।जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र शीघ्र अति शीघ्र दिव्यांग जनों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए योजना बना रहा है इस योजना को अक्टूबर माह में लागू कर दिया जाएगा। एवं प्रत्येक माह के अंतिम सोमवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए विधिक सलाह की भी व्यवस्था की जा रही है कोई भी ऐसे दिव्यांगजन जो विधिक सलाह से वंचित रह जाते हैं वह अवश्य ही इसका लाभ उठाएंगे। दिव्यांग जनों के खेल एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण को लेकर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र निरंतर प्रयासरत है एवं शीघ्र अति शीघ्र जनपद देहरादून की विभिन्न ऐसी संस्थाएं जो दिव्यांगता क्षेत्र में कार्य कर रही हैं के साथ एक समन्वय बैठक भी आयोजित की जाएगी जिसमें दिव्यांग जनों के सर्वांगीण विकास पर चिंतन किया जाएगा।
कार्यक्रम में पहुंचे सभी बधिर दिव्यांग जनों ने उत्तराखंड देव वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश ग्रोवर जी का हार्दिक आभार प्रकट किया उमेश ग्रोवर ने निरंतर न केवल जिला देहरादून अपितु समस्त उत्तराखंड में मूक बधिर दिव्यांग जनों के हितार्थ अनेकों कार्य किए हैं एवं निरंतर उनके सर्वांगीण विकास में प्रयासरत हैं।
कार्यक्रम में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर कार्यरत उमेश ग्रोवर, वोकेशनल काउंसलर तथा संचालिका दून डिफरेंटली एबल ट्रस्ट निरुपमा सूद एवं मनोचिकित्सक सलोनी आनंद दिनेश आशुतोष एवं जिला चिकित्सालय से चिकित्सकीय टीम के अतिरिक्त दिव्यांग जनों में सोनिया नेगी दीपक रस्तोगी मुकेश रावत गरिमा रावत अखिल जोशी आशा पुरोहित किशन बीना मिनी अभिषेक आशुतोष कमला नेगी विपिन थपलियाल रचिता थपलियाल पवन सिंह सूची नेगी छत्रपाल सिंह सोनिया प्रजापति नवीन थपलियाल गीता पंकज सोनू विक्रम सुनील कुमार ज्योति सिंह कार्तिक डोगरा अजीत सिंह राधिका चौहान आशीष चौहान तनिष्क चौहान शालिनी मनीषा गौरव सुनील रचना शेखर साहिल आदि मूकबधिर दिव्यांगजन लाभार्थी रहे।
No comments:
Post a Comment