श्री महंत नरेंद्र गिरी की मौत की जांच करने सीबीआई पहुंची हरिद्वार





हरिद्वार 29 सितंबर (सुदीप बनर्जी संवाददाता गोविंद कृपा श्यामपुर कांगड़ी )अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी की मौत के बाद मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम आरोपी आनंद गिरी को लेकर हरिद्वार से लगे श्यामपुर क्षेत्र में उसके निर्माणाधीन आश्रम तक ले गई जहां पर पुलिस मौत से संबंधित साक्ष्यो को इकट्ठा करने में लगी हुई है वैसे यहां यह भी बताते चलें कि चले की आनंद गिरी के इसी ही निर्माणाधीन आश्रम में जिसे हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया था कल रात चोरी भी हो गई थी यह तो पुलिस ही बताएगी के चोर के पास से क्या मिला वैसे यह भी संदेह होना लाजमी है की आनंद गिरी के आश्रम में पहुंचने से पहले ही कहीं सबूतों के साथ छेड़छाड़ और चोरी कर उन्हें गायब करने का प्रयास तो नहीं किया गया है यूपी के प्रयागराज से सीबीआई टीम आनंद गिरी के लेकर जॉलीग्राट हवाई अड्डे पर उतरी। जिसके बाद वहां से सुरक्षा के बीच देर शाम सीधे गाजीवाला श्यामपुर स्थित आश्रम पहुंची। ज्ञात हो कि प्रयागराज स्थित बागंबरी मठ में महंत नरेन्द्र गिरी का शव पंखे से लटका मिला था। उनके गले में रस्सी बंधी थी और एक सूसाइड नोट भी पुलिस को मिला था जिसमें उन्होंने अपनी मौत का कारण अपने शिष्य आनंद गिरी द्वारा ब्लैकमेलिंग लिखा था। घटना के बाद आनंद गिरी को पुलिस ने श्यामपुर स्थित आश्रम से गिरफ्तार किया था और अपने साथ यूपी ले गई थी।अब  पुणे इस मामले की जांच सीबीआई के पास पहुंचने के बाद सीबीआई आनंद गिरी से उनके लैपटॉप, मोबाइल आदि की जानकारी ले रही जिसके बाद मामले की गुत्थी सुलझने में मदद मिलेगी। सीबीआई टीम अश्लील वीडियो की जानकारी लेना चाहती है जिसका जिक्र महंत नरेन्द्र गिरी ने अपने सुसाइड नोट में किया था। टीम ने आनंद गिरी से आश्रम में पूछताछ की और जानकारी ली। वैसे श्री महंत नरेंद्र गिरी की हत्या या आत्महत्या का मामला उलझने के साथ विवादित भी होता जा रहा है जहां उन पर करोड़ों रुपए की देनदारी की बातें भी सामने आ रही है वही उनकी गद्दी पर कौन बैठेगा यह भी अभी यक्ष प्रश्न है


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...