महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के नवीन भवन का उद्घाटन संस्था के संरक्षक(मुकंदी लाल गोयल) मुकंद हरि महाराज ने किया
हरिद्वार 5 सितंबर समाज सेवा को समर्पित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के एक और नवनिर्मित भवन का लोकार्पण रविवार को ट्रस्ट के सम्मानित ट्रस्टीयो की उपस्थिति मे संपन्न हुआ इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के संरक्षक(मुकंदी लाल गोयल) मुकुंद हरि महाराज ने ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टीयो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है इसी सूक्ति को चरितार्थ करते हुए महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट भूपतवाला हरिद्वार कार्य कर रहा है मुझे ज्ञात हुआ है कि ट्रस्ट के द्वारा समय-समय पर स्कूलों, चिकित्सालयो एवं जरूरतमंद लोगों को मदद दी जाती है यहां पर चलने वाला नियमित अन्य क्षेत्र सेवा का अनुपम उदाहरण पेश कर रहा है इसके लिए समस्त ट्रस्टी एवं दान दाता बधाई के पात्र हैं मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह स्थान तीर्थ नगरी हरिद्वार में सेवा और सुमिरन का केंद्र बने गंगा मैया यहां पर सेवा करने वाले समस्त ट्रस्टयो, एवं दानदाताओं को अपनी कृपा से अभी सिंचित करती रहे और यह सब यूं ही धर्म एवं समाज की सेवा करते रहे समारोह में आए हुए अतिथियों एवं दानदाताओं का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष जयपाल जैन,पूर्व ट्रस्ट के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ,ईश्वर चंद बंसल, भगवान दास गोयल, राज कुमार गोयल ,अनिल गोयल, मेघराज एवं महाराजा अग्रसेन सेवा सदन के प्रबंधक रवि प्रकाश मिश्रा ने किया इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट तीर्थ नगरी हरिद्वार की एक अग्रणी संस्था है जो नित नए सेवा के आयाम स्थापित कर रही है ।नगर निगम में पार्षद दल के उप नेता और क्षेत्रीय पार्षद अनुरूद्ध भाटी ने भूपतवाला क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष विद्यालयों में वस्त्र बटवा ना संत जनों की सेवा करना और अन्न, क्षेत्र चलाना इस ट्रस्ट की एक परंपरा बन गई है जिसके लिए संस्था के सदस्य ट्रस्टी बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर लक्ष्मी त्रिपाठी, प्रदीप गुप्ता सहित क्षेत्र के संत महंत और गणमान्य उपयोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment