कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने पोषण आहार यात्रा रथ को किया रवाना

 हरिद्वार 29 सितंबर (गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार  )राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत बुद्ध वार  को बंधन पैलेस, ज्वालापुर, हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में  कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या  द्वारा पोषण यात्रा का शुभारंभ करते हुए कुमांऊ एवं गढ़वाल मंडल हेतु पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य



ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 01 से 30 सितंबर तक आयोजित होने वाले पोषण माह में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती व धात्री महिलाओं की देखभाल एवं बच्चों के उचित लालन-पालन हेतु परामर्श दिया जा रहा है, देश को कुपोषण मुक्त रखने हेतु हमारा प्रयास हैं कि माँ बनने वाली गर्भवती महिलाओं की सही देखभाल के साथ ही सही पोषण दिया जाए, जिससे वह स्वास्थ बच्चे को जन्म दे। इसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का आंगनवाडी केन्द्रों पर पंजीकरण हो , जिसमें उन्हें पोषाहार के साथ ही समस्त विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकें।

राज्य के आंगनवाड़ी केंद्र कुपोषण को दूर करने में सक्षम है, जिनमें गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं बच्चों के लिए टेक होम राशन, आँचल अमृत योजना, बाल पालाश योजना, ऊर्जा आदि योजना संचालित है। इसके अतिरिक्त गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए जल्द ही एक नई योजना मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना शुरू होने वाली हैं। मंत्री जी ने कार्यक्रम के दौरान महिलाओं एवं बच्चों को पोषण किट तथा नवजात बलिकाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की।

इस मौके पर उपनिदेशक डा0 एस0 के0 सिंह, डीपीओ देव सिंह अन्य अधिकारी व पार्टी पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...