भाजपा किसान मोर्चा ने मोदी का जन्मदिन किसान जवान सम्मान दिवस के रुप में मनाया

   हरिद्वार 17 सितंबर (दिनेश कश्यप संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण )



भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला हरिद्वार के द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के जन्म दिवस को किसान जवान सम्मान दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा निपेंद्र सिंह ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मान रहे कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान और जवानों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुकेश मान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के प्रति गंभीर है किसानों की आय को दुगना करने के लिए प्रतिबद्ध है किसान सम्मान निधि के रूप में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों द्वारा चलाई जा रही हैं किसान सम्मान निधि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई बहुत महत्वपूर्ण योजना है किसानों की फसलों का उचित मूल्य दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी दल के बहकावे में नहीं आना चाहिए जो कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किसानों के हित में किया गया है ऐसा कार्य अब तक पूर्व की अन्य पार्टियों की सरकार ने नहीं किया है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नीपेंद्र सिंह और जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकारें किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस की सभी लोगों को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान द्वारा सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड में युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों छू रहा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है कार्यक्रम में किसान मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा दीपक कुमार, पवन ठाकुर ,जगजीत सिंह ,प्रकाश चंद ,संजय चौहान, श्यामसुंदर चौहान ,कमल सिंह रावत, उम्मेद सिंह रावत ,विनीत प्रताप सिंह, हेमचंद ,रामजी, सत्यपाल सिंह चौधरी ,नाथीराम, धर्म सिंह, कमल सिंह रावत, जयपाल सिंह आदि को शॉल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिला महामंत्री सत्वेंद्र प्रधान ,कमल प्रधान ,प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा जोगेंद्र पुंडीर ,ठाकुर रणवीर सिंह, शिवकुमार ,सुशील कुमार ,प्रवीण कुमार, मछंदर सैनी, प्रदीप चौहान आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...