🛑 *परमार्थ निकेतन गंगा तट पर टीम शौर्यांजलि यात्रा का आगमन*
🔴 *आज की परमार्थ गंगा आरती रही बलिदानियों को समर्पित*
*ऋषिकेश, 3 सितम्बर।( अमरे
श दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश*) परमार्थ निकेतन, श्रेष्ठ, भारतीयम्, जयहिंद फाउंडेशन, दिव्य सेवा फाउंडेशन लंदन की सहभागिता से समीर सेवा संस्थान के मार्गदर्शन में भारत माता पर बलिदान हुये सैनिकों के सम्मान में 4 माह तक चलने वाली शौर्यांजलि यात्रा का आगमन परमार्थ निकेतन गंगा तट पर हुआ।
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि परमार्थ निकेतन परिवार भारत के सभी बलिदानियों के बलिदान और देशभक्ति को नमन करता हैं जिन्होंने अपनी मातृभूमि और अपनी संस्कृति की रक्षा के लिये अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। यह वास्तव में किसी पूजा से कम नहीं है, हमारे सैनिकों ने अपने राष्ट्र की रक्षा के लिये अपनी और अपने परिवार की चिंता न करते हुये भारत माता पर स्वयं को बलिदान कर दिया।
पूज्य स्वामी जी ने भारत के शहीदों की शहादत को याद करते हुये कहा कि धन्य हैं ये भारत के लाल जो अपनी जान की परवाह न करते हुये अपने वतन के लिये मर मिटते हैं। उन्होने शहीदों के परिवार वालों को नमन करते हुये कहा कि अपनों की शहादत के पश्चात भी देश प्रेम का जज्बा रखने वाले बलिदानी परिवार के सदस्य वास्तव में नमन करने योग्य है।
पूज्य स्वामी जी ने कहा कि भारत का इतिहास शहीदों, देशभक्तों और मातृभूमि की रक्षा के लिये अपने प्राणों का बलिदान करने वालों का इतिहास है। भारतीयों के लिये मातृभूमि की रक्षा कितना महत्त्व रखती है यह इतिहास के पन्ने बखूबी बयाँ करते हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुये कहा कि अपने हृदय में देशभक्ति का दीप हमेशा जलाये रखना।
संयोजक श्री लोकेश शर्मा जी ने बताया कि टीम शौर्यांजलि यात्रा देश के 20 राज्यों में जाकर बलिदानी सैनिकों के परिवारों एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान करेगी। यात्रा का उद्देश्य सैनिक परिवारों को सम्मान देने के साथ जरूरतमंद परिवारों को सहयोग और सहायता प्रदान करना।
टीम शौर्यांजलि यात्रा 1 सितंबर को संत श्री ओंकार सिंह जी द्वारा तिरंगा देकर उत्तराखंड के लिए प्रस्थान हुयी। यह यात्रा वार मेमोरियल इंडिया गेट पर बलिदानी सैनिकों को प्रणाम करते हुए परमार्थ निकेतन माँ गंगा के पावन तट पर पहंुची। आज की परमार्थ गंगा आरती बलिदानियों को समर्पित की। टीम शौर्यांजलि यात्रा का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति का भावना का जाग्रत करना तथा देश प्रेम को बढ़ाना है।
No comments:
Post a Comment