गाजी वाली में स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में बनेगा प्रवेश द्वार

 श्यामपुर / गाजीवाली 14 सितम्बर ( शिव प्रकाश वरिष्ठ संवाददाता )महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कर्मभूमि और हरिद्वार जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाहूल्य ग्राम गाजीवाली के प्रमुख मार्ग पर आज प्रवेश द्वार का शिलान्यास महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति को चिर स्थायी बनाने के लिए किया गया ।

जिला पंचायत और जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रशंसनीय कार्य के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण समिति (पंजी.) एवं समस्त उत्तराधिकारी गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं।

शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री गुरजीत लहरी जी द्वारा किए प्रयास व सहयोग की मुक्त कण्ठ से सराहना की जानी चाहिए । कार्यक्रम की शोभा बढाने में पूर्व ग्राम प्रधान नन्दराम जी, खेमपाल जी,रामपाल जी,जैराज सिंह जी पोखर सिंह, कृष्ण पालजी ,बाबू रामजी,हरिद्वार से पधारे संगठन के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र बिष्ट, उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, जिला महासचिव श्री किशनपाल (गाजीवाली)

संयोजक राजेश शर्मा जी,महिला प्रभारी प्रतिभा रोहेला हरिद्वार तहसील अध्यक्ष श्री तरूण बेरी एवं समस्त उत्तराधिकारियों प्रमुख भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...