अस्थि कलश विसर्जन यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लेंगे भाग


20 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा को लेकर भीमगौडा व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई।

हरिद्वार 9 सितंबर (विरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )


  देश की राजधानी दिल्ली से संचालित 20 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा के दिनांक 25 सितम्बर 2021 शनिवार को हरिद्वार के प्रमुख मार्गों से संचालन को लेकर भीमगौडा खडखडी व्यापार मंडल ने कार्यालय पर बैठक का आयोजन कर भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष श्री मदन कौशिक जी को यात्रा में आकर पुष्पांजलि अर्पित करने का निमंत्रण दिया,साथ ही बैठक में विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री अजय अरोड़ा ने बताया,कि जैसे की हम सभी को सूचना मिली है,कि देश की राजधानी दिल्ली से इस बार भी 20 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा का संचालन श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी)के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल नरेन्द्र व उपाध्यक्ष श्री आदित्य नरेन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 24 सितम्बर 2021 शुक्रवार को किया जा रहा है।शाम तक यात्रा भूपतवाला स्थित, निष्काम सेवा ट्रस्ट, अग्रवाल सेवा सदन पहुंचेगी। अगले दिन दिनांक 25 सितम्बर 2021शनिवार को यात्रा पुनः प्रातः 9 बजे प्रारंभ होगी और करीब 10.30 बजे खडखडी रोड़,भीमगौडा पर पहुंचेगी।श्री अरोड़ा ने कहा, कि विगत 19 वर्षों से भीमगौडा खडखडी व्यापार मंडल यात्रा में शामिल असंख्य अस्थि कलशो पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी भक्तों को जलपान कराता है,उसी प्रकार इस बार भी मंडल ये सभी कार्य श्रद्धा भाव से करने के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा, कि हमारे मंडल की टीम ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मदन कौशिक जी को भी पत्र देकर उस दिन पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए निवेदन किया है।श्री अरोड़ा ने कहा,कि श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी)कीओर से इस पूरी यात्रा के संयोजक एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री विजय शर्मा, उत्तराखंड प्रांत प्रमुख पं.राजीव तुम्बडिया जी,सह प्रांत प्रमुख पं.उमेश कौशिक जी के सानिध्य में यात्रा में पितृरुपी कलशों का पुष्पो से स्वागत कर उनका आशीर्वाद लिया जाएगा। बैठक में तय हुआ, कि श्रीश्री 1008 राममुनि जी महाराज के सानिध्य में सारा कार्य धर्मनिष्ठा से किया जाएगा। राकेश बजरंगी,शिव कुमार कश्यप,पंकज सुखीजा, गुलशन नैय्यर, राजेन्द्र गिरि,अजय जी,अनुज,सुभाष कपिल, तेजपाल सिंह नेगी,श्याम सचदेवा, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी,संजय जैन,दादा गोविंद दास जी, अमित जैन, तरुण नैय्यर, विक्की शर्मा (गुरुदेव रेस्टोरेंट), चंद्रशेखर गोस्वामी आदि ने भी बैठक में अपने सुझाव रखे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...