*विधानसभा भगवानपुर के सिकंदरपुर भैंसवाल आश्रम में श्री सतपाल दास महाराज जी एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश एवं समस्त संतो ने भव्य सत्संग में सतगुरु समनदास महाराज जी का केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 105वा जन्म उत्सव,पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी एवं सतगुरु समनदास महाराज जी के बनाए हुए रास्ते पर चल कर ही मिलेगी सफलता*
*भगवानपुर* 26 सितंबर (
कमल वर्मा नामदेव संवाददाता)विधानसभा भगवानपुर के सिकंदरपुर भैंसवाल आश्रम में श्री सतपाल जी दास महाराज जी एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने सतगुरु श्री समनदास जी महाराज जी का जन्म उत्सव केक काटकर व बड़े ही धूमधाम से मनाया। पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा सतगुरु श्री समनदास महाराज जी का जन्म उत्सव आज पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी एवं सतगुरु समनदास महाराज जी व श्री सतपाल दास महाराज जी का आशीर्वाद लिया और सभी लोगों ने पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश का फूल मालाओं से स्वागत किया। पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा कि हमें अपने जीवन को सफल बनाने और हर कदम पर सफलता प्राप्त करने के लिए गुरु जी के बताए मार्गों पर चलना चाहिए।सत्य, अहिंसा और सच्चाई के मार्ग पर चल कर हम गुरु जी के बताए मार्गो पर ही चल पाएंगे। इससे जीवन में खुशियां और सफलताएं हमारे कदम चूमेंगी। उनके भक्त हजारों की संख्या में आज सिकंदरपुर भैंसवाल आश्रम पहुंचे इस शुभ अवसर पर महात्मा राजकुमार दास जी,जॉनी प्रधान,एडवोकेट सुभाष कुमार,करण सिंह,हिमांशु गौतम,अनिल कुमार, मेहर चंद,राजकुमार प्रधान,रॉकी कुमार,रविंद्र कुमार,सनी दास,रिशु दास,इलम दास,धर्मेंद्र दास,विनोद दास,और समस्त भक्तगण मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment