हरिद्वार 10 सितंबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार(*सुप्रयास कल्याण समिति की शिक्षा समिति की एक बैठक श्री चेतन ज्योति आश्रम में संपन्न हुई।*
जिसमें *आर्थिक रूप से अशक्त व प्रतिभावान छात्रों से प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच व चयन प्रक्रिया आरंभ की गई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती हर्ष कालरा जी ने व संचालन समिति के सचिव श्री सोमित डे जी ने किया।*
बैठक में संस्था के महामंत्री डॉ सत्यनारायण शर्मा , संस्था के सचिव श्री रमेश रतूड़ी,के अतिरिक्त डॉ. अनिरुद्ध जी पोरवाल जी व श्रीमती बिंदु बलूनी ने भी आवेदन पत्रों पर अपने विचार प्रस्तुत किये , कुछ आवेदन पत्र के छात्रों के विद्यालय, व निवास स्थल पर जाकर जांच का उत्तरदायित्व संस्था के सदस्यों को सौंपा गया जो बुधवार तक जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे; ताकि *15 तारी
ख तक चयनित छात्रों के नामों की घोषणा कर उनके विद्यलयों में फीस जमा करवाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जा सके।*
No comments:
Post a Comment