सप्रयास कल्याण समिति को मिला सम्मान

 हरिद्वार 5 सितंबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार*)



सुप्रयास कल्याण समिति को कोरोना काल में संस्था द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के लिए* कल अपराह्न *जिला होमियोपैथी मुख्यालय में सम्पन्न विशिष्ट कार्यक्रम में *कोरोना योद्धा सम्मान से  नवाजा गया।*

     मुख्य अतिथि *विधायक श्री आदेश चौहान जी,* राज्य होमियोपैथी विभाग के *उप निदेशक स.कमलजीत सिंह जी* एवं जिला होमियो अधिकारी *डॉ विकास ठाकुर जी* द्वारा  संस्था *महामंत्री डॉ सत्यनारायण शर्मा का पुष्प गुच्छ प्रदान कर व शाल उढ़ाकर अभिनंदन किया गया*।

 इस अवसर पर *श्री रमेश रतूडी जी, श्रीमती रश्मि कौशिक जी ,*

 *डॉ श्वेता खण्डूरी व डॉ शिवम नारायण शर्मा ने संस्था के लिए  प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्राप्त किये*।


    राज्य *उपनिदेशक डॉ कमल- जीत सिंह जी व डॉ विकास ठाकुर द्वारा संस्था के सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुए विभाग के माध्यम से वंचितों का सहयोग करते रहने की शुभेक्षा प्रदर्शित की,संस्था द्वारा निरन्तर सहयोग का आश्वासन दिया गया।*


संस्था के समस्त स्वयंसेवियों विशेषतः *श्री पारदेश्वर जोशी जी, श्रीमती संगीता रतूडी जी, श्रीमती मन्जू लखेड़ा जी, श्रीमती शशि शर्मा जी, श्रीमती विनीता बलूनी जी, श्रीमती भगवती रतूडी जी, श्रीमती प्रिया दीक्षित शर्मा जी, श्रीमती लक्ष्मी मैठाणी जी, श्रीमती अनिता गिरी जी, श्री सुनील आनन्द जी, श्री नीरज ममगाई, श्री विशाल गुप्ता,श्री हर्षित रतूडी सहिंत सभी के निस्वार्थ सेवा भावों के प्रतिफल स्वरूप संस्था को यह गौरव प्राप्त हुआ।*

 सुप्रयास परिवार की ओर से आप सभी सदस्यों, सहयोगियों, व पदाधिकारियों का हार्दिक अभिनंदन व शुभकामनाएं।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...