उत्तराखंड सक्षम संस्था ने कोविड
दिव्यांग सेवा निधिअभियान मे देश में प्राप्त किया दसवां स्थान
हल्द्वानी 6 सितंबर( भुवन गुणवंत
संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी) सक्षम संस्था के द्वारा करोना काल में दिव्यांगों को राहत पहुंचाने के लिए पूरे देश में दिव्यांग कोविद सेवा निधि अभियान चलाया गया जिसमें उत्तराखंड ने दसवां स्थान प्राप्त किया उक्त जानकारी सक्षम संस्था के प्रांतीय सचिव ललित पंत ने देते हुए बताया कि करोना काल में कोई भी दिव्यांग भोजन दवाई अन्य जरूरी आवश्यकता से मैहरूम ना रहे इस बात को ध्यान में रखते हुए सक्षम संस्था ने राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग कोविड सेवा निधि अभियान का संचालन किया जिससे एकत्र धन राशि से देश के किसी भी कोने में किसी भी दिव्यांग कोराशन दवाई पहुंचाई जा सके इस पुण्य कार्य में उत्तराखंड प्रदेश सक्षम संस्था ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और दो लाख 83 हजार रुपए एकत्र कर देश में दसवां स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश में सक्षम अभी अपने शैशवकाल में है उसके उपरांत भी सक्षम ने जिस सफलता के साथ नेत्र कुंभ का आयोजन किया और दिव्यांग कोविड सेवा निधि अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया उसके लिए उत्तराखंड सक्षम को राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाल सिंह पवार ने प्रोत्साहित किया और उसकी प्रशंसा की तथा समस्त टीम को बधाई दी ।
No comments:
Post a Comment