रानीपुर मोड़ पर जगदीश लाल पाहवा के सहयोग से निशुल्क दिया जाएगा शूटिंग प्रशिक्षण

 एस.एस.पी  हरिद्वार ने किया 02 सितम्बर से 08 सितम्बर तक आयोजित निशुल्क शूटिंग कैप्म का उद्घाटन 

हरिद्वार 02 सितम्ब


र 08 सितम्बर तक चलने वाले निशुल्क कैम्प का आयोजन एस.एस.पी श्री संथिल अवूदैल के .राज .एस जी  द्वारा किया गया | 

जयपुर की रहने वाली अवनि लखेड़ा टोक्यो में चल रहे पैरालिंपिक शूटिंग  गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला बनी  हैं उन्होंने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास SH1 के फाइनल में 209 पॉइंट स्कोर कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीँ  सिंह राज अधाना ने 10m एयर पिस्टल में (ब्रोंज) मेडल जीता | इसी उपलक्ष में  देवभूमि शूटिंग ट्रेनिंग अकैडेमी द्वारा नि:शुल्क शूटिंग ट्रेनिंग केम्प रॉयल प्लाजा काम्प्लेक्स रानीपुर मोड़, हरिद्वार पर दिनांक 02 सितम्बर से 08 सितम्बर तक आयोजित  किया जायेगा |  जिसमें बच्चो को 1 सप्ताह  तक नि:शुल्क क्लास दी जाएगी एवं पैरा खिलाडीयों को 1 माह के लिए निःशुल्क ट्रैनिग क्लास दी जाएगी | 

कार्यक्रम में एस.एस.पी. महोदय ने देवभूमि शूटिंग अकैडमी की प्रशंसा की एवं बच्चो को प्रोत्साहित किया किया | 

प्रसिद्ध समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि अवनि लखेड़ा एवं सिंह राज अधाना ने यह साबित कर दिया कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है | बच्चो की प्रतिभा को बढ़ावा मिलना चाहिए जिससे वे देश का नाम रोशन कर सके | 

अकेडमी के कोच योगेंदर यादव ने अकेडमी की ओर से अवनि लखेड़ा एवं सिंह राज अधाना को हार्दिक शुभकामनायें दी एवं अकेडमी के बच्चो का उत्साह बढाया |    

उक्त कार्यक्रम में गगन पाहवा, विक्रान्त पाहवा, महताब लाल दत्ता, एस.सी. गुजराल, गर्व चावला, प्रणव चौधरी, 

तनिष्क राठी, अविका, रोहन, जतिन,  दीपक, आदि उपस्थित रहे | 


देवभूमि शूटिंग ट्रेनिंग अकेडेमी

बेसमेंट रॉयल प्लाजा काम्प्लेक्स,

रानीपुर मोड़, हरिद्वार

मो.- 7037990505

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...