हमारा परिवार हरिद्वार इकाई ने किया आत्मनिर्भर भारत विषय पर गोष्ठी का आयोजन

 आत्मनिर्भर भारत विषय पर पर गोष्ठी का आयोजन 

** हमारा परिवार की हरिद्वार इकाई ने किया गोष्ठी का आयोजन


 हरिद्वार। 26 सितंबर (आर एस



मान संवादाता गोविंद कृपा रानीपुर )रविवार हरिद्वार के गार्डेनिया होटल एंड रेस्टोरेंट में स्वदेशी जागरण मंच की प्रेरणा से चल रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित संगठन हमारा परिवार द्वारा आत्मनिर्भर भारत पर गोष्टी पर आयोजन किया गया । कार्यक्रम में देश भर के करीबन 7 राज्यों से विभिन्न इकाइयों के सदस्य पहुंचे। वही कार्यक्रम में हमारा परिवार के राष्ट्रीय संरक्षक राजकुमार गोयल जी ने मुख्य अतिथि के रूप में एवं मोहित नवानि ने विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश लाल पाहवा द्वारा की गई।

 कार्यक्रम का शुभारंभ तीन बार गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुआ । राष्ट्रीय संरक्षक  राजकुमार गोयल ने कहा की भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार अति आवश्यक है। हमें विभिन्न सामाजिक आयामों को बल देने के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देना होगा। वहीं उन्होंने हमारे ग्रंथों में निहित ज्ञान को आत्मसात करने की बात कही। संगठन संस्थापक सुरेंद्र ने घर घर राम, कृष्ण, चंद्रगुप्त और विवेकानंद जैसे युवा तैयार करने का आह्वान किया।  योगेश सैनी ने रावण के साथ साथ राम के भी दस शीशों का सुंदर प्रतीकात्मक वर्णन किया। कार्यक्रम में आये अतिथिगण का आयोजक  राकेश अरोड़ा द्वारा पटका एवं पगड़ी पहनकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अरविंद श्रीवास्तव ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।  अजीत सिंह, सूर्यनारायण झा,  मुकुल अग्रवाल जी,  अवनीत अरोड़ा, श्री नितिन शर्मा, मुकुल अग्रवाल, विकास कुमार झा, विनोद मित्तल,इत्यादि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...