आत्मबोध संस्था शुरू करने जा रही है अन्नक्षेत्र

 दान से  बड़ा कोई पुण्य नहीं:  बाबा  हठहोगी


***आत्मबोध संस्था के सौजन्य से होगा,  निशुल्क भोजन वितरण शुभारंभ


हरिद्वार 11 सितंबर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार    )


बाबा हठयोगी ने कहा कि दान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है । दान करने वाले व्यक्ति  का योगदान उसके मरने के उपरांत याद किया जाता है।  भारतवर्ष में राजा बलि, कर्ण जैसे अनेक दानवीरों को उनके दान से लिए ही जाना जाता है। 

बताते चले कि आत्मबोध संस्था की ओर से निर्धन, असहाय लोगों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था शुरू की जा रही है। इसको लेकर  संस्था के पदाधिकारियों ने शनिवार को चंडी घाट  गौरी शंकर गौशाला के महंत बाबा हठयोगी के साथ विचार विमर्श किया। ‌इस मौके पर सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि भूखे को भोजन कराना पुण्य कार्य है और तीर्थ नगरी में इसका महत्त्व और भी ज्यादा हो जाता है। प्रवीण सिंह ने कहा कि बाबा हठयोगी के निर्देशन में चंडी घाट क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों और बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए प्रतिदिन लंगर चलाया जाएगा। सुधीर गौतम ने कहा कि धन की तीन गति होती है। पहला दान, दूसरा भोग और तीसरा विनाश। इसको ध्यान में रखते हुए लोगों को धन का सार्थक उपयोग करना चाहिए। राजेश राय ने कहा कि रविवार, 12 सितंबर से चंडी घाट स्थित गौरी शंकर गोशाला में बाबा हठयोगी के सानिध्य में भोजन प्रसाद का शुभारंभ किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...