भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी जी नेतृत्व में हरिद्वार के विभिन्न बूथों पर मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म जयंती

 *पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय राजनीति के स्वर्णिम हस्ताक्षर थे:विकास तिवारी*

हरिद्वार 25 सितंबर (वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार )



भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 1916 में आज ही के दिन यानी 25 सितंबर को हुआ था. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक और भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान समेत तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. और जनपद के सभी 1675 बूथों पर यह जयंती कार्यक्रम आयोजित किए गए  उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार सदैव देशवासियों को प्रेरित करेंगे. 

इस अवसर पर हरिद्वार विधानसभा के मोहल्ला काशीपुरा,श्रवण नाथनगर,हरी नगर और नया हरिद्वार के बूथों पर आयोजित विचार गोष्ठी कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा की एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन है उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उनके विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे. भारतीय चिंतन परंपरा में दीनदयाल उपाध्याय जी का विशेष स्थान है क्योंकि उन्होंने पाश्चात्य दर्शन के जगह भारतीय जीवन पद्धति में समाहित एकात्म मानववाद को आधुनिक ढंग से प्रस्तुत किया कहा कि पश्चिम में कहा जाता है कि ऑनेस्टी इस द बेस्ट पॉलिसी परंतु भारतीय जीवन दर्शन यह कहता है-

ऑनेस्टी इज नॉट ए पॉलिसी बट प्रिंसिपल अर्थात् हमारे यहां सत्य निष्ठा नीति नहीं बल्कि सिद्धांत है। उन्होंने राज्य का आधार धर्म माना है। उनका कहना था कि सिर्फ दंड के सहारे राज्य को नहीं चलाया जा सकता।  राज्य को चलाने के लिए धर्म की भी आवश्यकता पड़ती है और धर्म के साथ ही उन्होंने अर्थ पर भी जोर दिया था क्योंकि बगैर अर्थ के धर्म टिक नहीं पाता है। उन्होंने कहा कि आपसे 70 वर्ष पूर्व जो अंत्योदय और एकात्म मानववाद का विचार उन्होंने देश की राजनीति को दिया उसका अनुसरण आज भारत सरकार और कई राज्यों की सरकारे कर रही है

इस अवसर पर पार्षद मोनिका सैनी सचिन बेनीवाल शिवकुमार शर्मा दीनदयाल गुप्ता राहुल अग्रवाल कश्मीरी लाल धीरज अनुज सोनिया सुनीता देवी राखी सरला और प्रशांत घाघट उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...