कृषि उत्पादन मंडी के अधिकार पुनः किए जाए बहाल :- संजय चोपड़ा

 *हरिद्वार, 9 सितंबर,( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )उत्तराखंड के कृषि उत्पादन मंडी समितियों के अधिकार क्षेत्रों को पुनः पुराने स्वरूप व शक्तियां प्रदान करने के साथ वर्ष 2011 का कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल से संयुक्त रूप से मांग की, आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत किसा


नों की आय दुगनी करने के उद्देश्यों की पूर्ति के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास व्यापारी में आम उपभोक्ताओं में समन्वयक की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड की मंडियों के समस्त अधिकार क्षेत्र पुनः की भांति बहाल किए जाने की मांग को दोहराया।


इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड की मंडी के अधिनियम को जब से परिवर्तित किया है तब से मंडियों की आय वृद्धि शून्य हो चली है और मंडियों की और से किसानों को दी जाने वाली सरकार की और से योजनाएं जैसे कि छात्रवृत्ति, दुर्घटना बीमा अनुदान, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का विकास, खेतों में नलकूप जोकि मंडियों के माध्यम से सीधा ग्रामीण क्षेत्रो का विकास किया जाता था वह विगत वर्षों में शून्य हो चला है। उन्होंने यह भी कहा मंडी समिति के कार्यकृत, कर्मचारी व अधिकारियों को तनख्वा देने के लिए भी काफी परेशानियों के साथ मुश्किलों से गुज़रना पड़ रहा है जोकि चिंताजनक है ऐसे में सरकार को पुनः  विचार कर अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड की मंडी समितियों के अधिकार व शक्तियां मंडी शुल्क की वसूली के साथ लागू किया जाना न्यायपूर्ण होगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...