सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रहेंगे उत्तराखंड प्रवास पर :-ललित पंत



हरिद्वार 27 सितंबर( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार*)सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आदरणीय डॉ॰ सुकुमार जी ९ अक्टूबर से ११ अक्टूबर तक रहेंगें उत्तराखंड प्रवास पर,उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी श्री राम मिश्रा जी भी  उनके साथ रहेंगे उपरोक्त जानकारी सक्षम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं उत्तराखंड के सचिव ललित पंत ने प्रदान की उन्होंने बताया कि *सक्षम राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ॰ सुकुमार जी* ९ से ११ अक्टूबर तक उत्तराखंड प्रवास पर रहने वाले हैं। जिसकी तैयारी हेतु आज (२७ सितंबर) प्रातः सक्षम की *१० बजे ऋषिकुल हरिद्वार में जिला बैठक* एवम आज *सांय ६ बजे संघ कार्यालय तिलक रोड़ देहरादून* में प्रान्त व जिले की आवश्यक बैठक निर्धारित की गयी है।प्रवास के दौरान *उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी श्री राम मिश्रा जी* का भी सानिध्य रहेंगा प्रवास का कार्यक्रम निम्नवत है--

 *९ अक्टूबर* प्रातः आगमन हरिद्वार १० बजे जिला हरिद्वार की बैठक में सानिध्य १ बजे देहरादून को  प्रस्थान ३ बजे दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल एवम् कानों की मशीन आदि वितरित करने वाले कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सायं ५ बजे उत्तराखंड सक्षम की प्रान्त बैठक(एन आई बी एच )में सानिध्य, रात्रि विश्राम एन आई बी एच देहरादून में 

*१० अक्टूबर* प्रातः ६ बजे जिला पौड़ी को प्रस्थान ११:३० बजे पौड़ी की जिला बैठक में सानिध्य, सायं ५ बजे सक्षम कार्यकर्ताओं व दिव्यांगता के क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों के पदाधिकारियों से भेंट, रात्रि विश्राम पौड़ी 

*११ अक्टूबर* ८:३० कोटद्वार को प्रस्थान ११:३० बजे सक्षम नगर निगम कोटद्वार की बैठक में सानिध्य, अपराह्न ३ बजे कोटद्वार से रेलमार्ग द्वारा ब्रज प्रान्त व मेरठ प्रान्त प्रवास हेतु  प्रस्थान। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री का उत्तराखंड प्रवास से  सक्षम उत्तराखंड के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिससे उत्तराखंड के सक्षम को बल मिलेगा।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...