सक्षम जिला नैनीताल परिवार 4 अक्टूबर को नैब गोला पार में आयोजित करेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर


 🚩 *राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्त दान पखवाड़ा के तहत सक्षम द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर ४अक्टूबर को नैब में* 🚩

 हल्द्वानी 3 अक्टूबर (भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी )४ अक्टूबर को *सक्षम* (समदृष्टि समता विकास अनुसंधान मंडल) द्वारा सोबन सिंह  जीना बेस  चिकित्सालय हल्द्वानी के सहयोग से राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्त दान पखवाड़े के तहत *नैब गौलापार* में  ४ अक्टूबर २०२१ को *प्रातः ९ बजे से अपरान्ह २ बजे तक* सक्षम कार्यकर्ताओं एवम् अन्य सहयोगी सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शिविर में रक्त दान किया जाना है उक्त जानकारी सक्षम के प्रांत सचिव ललित पंत ने देते हुए बताया कि सक्षम का ध्यय वाक्य जीते जी रक्तदान जाते जाते नेत्रदान है अतः उक्त  आयोजन में अपेक्षित सभी कार्यकर्ताओं से सादर अनुरोध है कि वे नियत स्थान व तिथि पर रक्त दान हेतु समय से पहुँचने का कष्ट करें और रक्त दाताओं से आग्रह है कि वह मानव जीवन बचाने के इस पुण्य कार्य में भाग लेकर दूसरे लोगों का उत्साह बढ़ाएं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...