एस एम जे एन पीजी कॉलेज में क्लासेस हुई शुरू




 *कालेज में प्रारम्भ हुआ आफलाईन शिक्षण कार्य*: *डाॅ. बत्रा*

*खेलकूद, शिक्षणेत्तर गतिविधियां, सांस्कृतिक क्रियाकलाप इत्यादि अग्रिम आदेश तक रहेंगे स्थगित*

हरिद्वार 01 अक्टूबर (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर 2021 से कोविड-19 की दूसरी लहर पर नियंत्रण के पश्चात महाविद्यालय पूर्ण रूप से आफलाइन मोड में संचालित किया जाना है।आज से बीएससी दिव्तीय एवं चतुर्थ सैमेस्टर के छात्र छात्राओं की कक्षाओं को चलाया गया.

दिनांक 7 अकटूबर से बी.ए. , बी.काॅम., एम.ए. तथा एम.काॅम. की कक्षाएं संचालित की जायेंगी। बी.ए., बी-एस.सी. तथा बी.काॅम. प्रथम वर्ष की कक्षाएं प्रत्येक सप्ताह (सोमवार, मंगलवार, बुधवार) को तथा बी.ए., बी.काॅम., बी.एस.सी., द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर और एम.ए. एवं एम.काॅम. द्वितीय सेमेस्टर की कक्षाएं प्रत्येक सप्ताह बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को संचालित की जायेंगी।  

उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि सभी शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं को कोविड-19 का टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करना सुनिश्चित करेंगें तथा टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की लिखित सूचना महाविद्यालय कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। महाविद्यालय में केवल शिक्षण कार्य हेतु ही कक्षाएं संचालित होंगी। अन्य गतिविधियां खेलकूद, शिक्षणेत्तर गतिविधियां, सांस्कृतिक क्रियाकलाप इत्यादि अग्रिम आदेश तक स्थगित रहे गी।

मुख्य अनुशासन अधिकारी  डाॅ सरस्वती पाठक ने बताया कि काॅलेज द्वारा निर्धारित यूनिफार्म एवं परिचय पत्र के बिना विद्यार्थियों को काॅलेज में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। शिक्षणेत्तर कार्मिक जिनके वर्तमान तक जो दायित्व प्रतिदिन सेनेेटाइजेशन, मुख्य गेट पर छात्र-छात्राओं एवं आगन्तुकों का शरीर तापमान, मास्क अनिवार्यतः पहनने की चैकिंग, सामाजिक दूरी का पालन इत्यादि कार्य यथावत निरन्तर जारी रखेंगे।

मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि छात्र-छात्राओं का सीटिंग प्रबन्धन में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 06 फुट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। महाविद्यालय परिसर में सभी सदस्य उपस्थिति की पूरी अवधि में कोविड-19 के सभी प्रोटोकोल /सावधानियों तथा शासकीय गाइडलाइन्स का पालन करना प्रत्येक के लिए अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि आज आफलाईन माॅड में संचालित की गयी कक्षाओं में कम संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। 

वाणिज्य विभागाध्यक्ष डाॅ. मन मोहन गुप्ता ने बताया कि बिना मास्क के किसी भी विद्यार्थी/आगन्तुक को कालेज परिसर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अनुपालन न करने पर कोविड-19 के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी। कक्षाएं पूर्ण होने पर कोई भी विद्यार्थी महाविद्यालय में नहीं रूकेगा तथा छात्र-छात्राएं समूह बनाकर नहीं बैठेगे और न ही कालेज परिसर में घूमेंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...