श्रीस्वामिनारायण आश्रम. आश्रम में भाजपाइयों ने मनाया दीपावली महोत्सव



हरिद्वार 29 अक्टूबर(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) श्रीस्वामिनारायण आश्रम मुखिया गली भूपतवाला में उत्तरी हरिद्वार का दीपावली उत्सव मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक जी का वर्चुअल तरीके से संबोधन और मिलन हुआ यह कार्यक्रम 12 अलग-अलग स्थानों पर भी आयोजित किया गया यहां के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदरणीय श्री मदन कौशिक जी के अनुज और प्रतिनिधि भाई श्री मुकेश कोशिक जी, मंडल उपाध्यक्ष और भाजपा के प्रभारी भाई सीताराम बडोनी जी, वार्ड नंबर 1 के पार्षद श्री अनिल मिश्रा जी वार्ड नंबर 2 की पार्षद आदरणीय श्रीमती सुनीता शर्मा जी , व उनके प्रतिनिधि और भाजयुमो के जिला महामंत्री भाई विदित शर्मा जी वार्ड नंबर 3 के लोकप्रिय पार्षद भाई अनिरुद्ध भाटी जी वार्ड नंबर पांच के पार्षद मेरे मित्र भाई अनिल वशिष्ट जी उत्तरी हरिद्वार और वार्ड नंबर 5 के भाजपा कर्मठ नेता मेरे भाई ठाकुर अर्चित चौहान जी, और उनके अनुज मेरे भाई रवि चौहान जी, वार्ड नंबर 2 के अध्यक्ष भाई गोकुल डबराल जी युवा मोर्चा महामंत्री श्री अंकुश भाटिया जी मंडल उपाध्यक्ष भाई सुंदर शर्मा मंडल उपाध्यक्ष मेरे भाई श्री राम सिंह बबलू जी, मंडल उपाध्यक्ष भाई सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट जी, श्री मनीष चुटीला जी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष मेरे भाई  सूरजशर्मा जी वार्ड नंबर 3 के वार्ड अध्यक्ष भाई नीरज शर्मा जी ,वार्ड नंबर 1 के वार्ड अध्यक्ष श्री राकेश मिश्रा जी ,भाजपा के नेता भाई डॉक्टर हर्षवर्धन जी, मीडिया सह प्रभारी श्री राजेश ठाकुर जी ,इंडिया न्यूज़ से भाई श्री विजय जी, वार्ड 2 के महामंत्री भाई संजू बाबा जी भाजपा नेता  सनी गिरी जी शुभम चौधरी जी भाजपा नेता मेरे भाई श्री अंकित चौधरी जी श्री योगेश जी महिला मोर्चे की बूथ अध्यक्ष आदरणीय बहन प्रीति गॉड जी  बूथ प्रभारी श्रीमती पिंकी पुरी जी श्रीमती सुमन जी और अन्य महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक भूमिका निभाई । 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...