बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में मनाई गई गांधी शास्त्री जयंती



*गांधीवाद की प्रासंगिकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इनके जन्म दिवस दो अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता: सुबोध राकेश*

*बीडी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश व प्रबंधक उमेश त्यागी ने फहराया झंडा*


*भगवानपुर 2 अक्टूबर(




कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर )भगवानपुर बीड़ी इंटर कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान अध्यक्ष सुबोध राकेश एवं प्रबंधक उमेश त्यागी ने विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सुबोध राकेश ने कहा कि गांधी आज भी इसीलिए जीवंत है क्योंकि इनके विचार सत्य और अहिंसा के साथ ही शांति का भी उद्घोष करते हैं। 20वीं सदी के सबसे बड़े प्रभावशाली व्यक्तित्व के तौर पर स्थापित महात्मा गांधी के विचारों का मंथन 21वीं सदी में भी पुरजोर तरीके से सिर्फ इसलिए जारी है क्योंकि गांधीवाद मानवतावाद को सर्वोपरि मानता है। गांधी जी के विचारों का मूल आधार सत्य और अहिंसा है। आज जब पूरे विश्व में नैतिक मूल्यों की घोर कमी हो गई है तो ऐसी स्थिति में गांधी-दर्शन की अहमियत बढ़ गई है। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजय गर्ग, अध्यापक संजय पाल,कुमारी ललिता,पारुल देवी,सुधीर सैनी, अनुदीप देवी,निखिल अग्रवाल, नेत्रपाल सिंह,रजत बहुखंडी,अंजू पवार,विजय त्यागी,कल्पना सैनी,रितु वर्मा,अर्चना पाल,राजेश सोलंकी, जुल्फिकार अली,संगीता गुप्ता,बाबू सैयद अली,बृजमोहन,अशोक,वसीम, अनुज,राजकुमार,महावीर,सुखबीर सिंह और समस्त प्यारे बच्चों उपस्थित रहे!

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी

हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर ...