वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरहमपुर रुड़की में आयोजित होगा अभिभावक सम्मेलन



 रुड़की 1 अक्टूबर( अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा )एक लम्बे  अन्तराल के बाद  केन्द्र एवं राज्य सरकार के लम्बे विमर्श के बाद पिछले दिनों से विद्यालय का भौतिक पठन-पाठन प्रारंभ हुआ है। विद्यालयी कार्ययोजना में अभिभावक सम्मेलन विद्या भारती का प्रमुख वैशिष्ट्य है। भैया-बहिनों के विकास में अभिभावक की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इस भूमिका के निर्वाह में विद्यालय प्रबंध तंत्र के साथ अभिभावकों का अच्छा समन्वय वाला रिश्ता होना जरूरी है। ऐसा करने के लिए एक ऐसे फोरम की आवश्यकता होती है जहाँ प्रबंध तंत्र,शिक्षक एवं अभिभावक एक साथ छात्र के बहु आयामी विकास के लिए सतत् प्रयत्नशील रहते हों। इसी उद्देश्य को लेकर विद्यालय प्रबंध तंत्र ने 9 अक्टूबर,2021 को प्रातः 10 बजे से एक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उपरोक्त जानकारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य कमल किशोर डुकलान ने प्रदान की उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आगे की योजना तय करने में मददगार साबित होगा क्योंकि अभी करोना खतरा टला नहीं है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी

हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर ...