रुड़की में लघु व्यापारियों ने कराया वेंडिंग जोन के लिए रजिस्ट्रेशन

 *रुड़की 30 अक्टूबर, (



अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की)* रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, रेड़ी पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन नहर पुल से बीएसएनएल के बाहर मलकपुर चुंगी तक विकसित किए जाने की प्रक्रिया के चौथे दिन नगर निगम प्रांगण में नगर निगम आयुक्त नूपुर वर्मा के निर्देशन में कंपनी किरण सॉफ्टवेयर सलूशन द्वारा 13 रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स ने अपने आवेदन की प्रक्रिया पूरी करते हुए बुकिंग कराई सहयोगी के रुप में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, नगर अध्यक्ष  जमशेद खान बाबू, प्रदेश सचिव सूरज पवार, इकाई अध्यक्ष अमित कुमार ने उत्तराखंड सरकार का आभार जताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा लगभग दो दशकों से रुड़की की सड़कों पर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी अपनी न्यायसंगत मांग के लिए संघर्ष कर रहे थे जिसके परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के संयुक्त निर्देशन में उत्तराखंड राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार शिक्षा नगरी रुड़की में प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन विकसित हो रहा है, जिससे आने वाले समय में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण के साथ आत्मनिर्भर रहते हुए अपने परिवार की जीविका का संचालन कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा फेरी समिति द्वारा नगर निगम प्रशासन सामान्य प्रशासन की निगरानी में चार- चार कंपनियों द्वारा अपना प्रस्तुतीकरण प्रेषित किया गया था जिस कंपनी के मानक केंद्र व राज्य सरकार के अनुरूप थे उसी पर सहमति व्यक्त की गई।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...