*विधानसभा भगवानपुर के करौंदी गांव में अचीवर्स स्पोर्ट्स अकैडमी करौंदी में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष में रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश*
*भगवानपुर* 31 अक्टूबर (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर) विधानसभा भगवानपुर के करौंदी गांव में अचीवर्स स्पोर्ट्स अकैडमी करौंदी में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष में रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश। इस प्रतियोगिता में दौड़ आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में जिले से आये खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।उद्घाटन समारोह में बोलते हुए पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय समय पर आयोजित होती रहनी चाहिए ताकि क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए एक मंच मिल सके और वह जनपद, प्रदेश तथा देशभर में अपने शहर और माता पिता व गुरुजनों का मान बढ़ सके। जन्होने क्षेत्र के युवाओं से आह्वान किया कि वह इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करे। इस मौके पर राजकुमार सिद्धू,रतन राज सिद्धू, कमल सैनी जिला महामंत्री,रजत पंडित,नीटू कुमार,शुभम चौधरी,सुमित सैनी,रमेश मास्टर, हिमाशु चौधरी, सिद्धार्थ कुमार,मामू कुमार, रोहित सिंह, आदि मौजूद रहें!
No comments:
Post a Comment