कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने किया शूटिंग कोच सुभाष राणा का सम्मान


हरिद्वार 29 अक्टूबर (रजत अरोड़ा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर )क्रीड़ा भारती एवं देवभूमि शूटिंग ट्रैनिंग अकेडमी द्वारा टोक्यो पैराओलम्पिक 2021 मे पहली बार भारतीय शूटिंग कोच  सुभाष राणा  के नेतृत्व में  भारतीय खिलाड़ियों द्वारा  पाँच  पदक जीतने पर कोच सुभाष राणा  का स्वागत कर सम्मान किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरनन्द जी महाराज रहे उन्होंने पैरा ओलम्पिक  शूटिंग कोच सुभाष राणा जी कि प्रशंसा  करते हुए कहा  कि शूटिंग स्पोर्ट्स में  भारत ने जो स्वर्ण पदक जीते है उससे विश्व में भारत का परचम लहराया  है इसके लिए में सुभाष राणा जी एवं उनकी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूँ | 

सुभाष राणा जी ने बताया कि  भारतीय युवाओं के लिए सब कुछ संभव है बस उन्होंने अपने अंदर का टैलेंट पहचानना होगा | 

क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष गगन पाहवा एवं देवभूमि शूटिंग अकेडमी कोच योगेंद्र यादव ने कोच सुभाष राणा जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं बधाई दी |

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा, क्रीडा भारती प्रांत सहमंत्री शौरवीर सिंह राणा, अविनाश चंद्र ओहरी, महेश गौड़, प्रमोद शर्मा, नरेश जैनर, विक्रांत पाहवा रामा शंकर, ट्रैनिंग अकेडमी के छात्र आकर्षित, जतिन विवेक, सुमित, देव, तन्मय, तनिश राठी ,काव्यांश  आदि उपस्थित रहे |  

  


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी

हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर ...