दुर्गम जोजिला दर्रे की कहानी हो जाएगी इतिहास में दफन शीघ्र खुलने वाला है जोजिला टनल

 जम्मू कश्मीर को मोदी कार्यकाल की एक और नई सौगात मिलने जा रही है  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ,



श्रीमती कांचन गडकरी  और राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने श्रीनगर, कारगिल और लेह को ऑल वेदर कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली निर्माणाधीन जोजिला टनल का निरीक्षण किया। जोजिला टनल के बन जाने से यात्रा का समय 3 घंटे से घटकर 15 मिनट हो जाएगा और यात्री NH 1 पर हिमस्खलन मुक्त सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। यह वही जोजिला दर्रा है जिसकी कहानी पंडित नेहरू ने अपनी किताब डिस्कवरी ऑफ इंडिया में की थी जो 1947 से पहले से लेकर 2014 तक एक दुर्गम क्षेत्र था मोदी सरकार के सत्ता में आ जाने के बाद आज वही जम्मू कश्मीर के जोजिला दर्रे मैं सुरंग बन जाने के कारण वहां का नक्शा ही बदलने वाला है नितिन गडकरी ने बताया कि यह क्षेत्र साल के 8 महीने बर्फ से ढका रहता था और इस एनएच एक पर हिमस्खलन के कारण यातायात . बाधित रहता था अब बहुत ही शीघ्र सुरंग बन जाने से यहां का रास्ता सुगम हो जाएगा और जोजिला दर्रे की दुर्गमता इतिहास के पन्नों में सिमट कर रहे हैं जाएगी उन्होंने कहा कि इस टनल के बन जाने से यात्रा का समय 3 घंटे से कटकर 15 मिनट रह जाएगा जो हमारी सीमाओं तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा साथ ही क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाने के पश्चात और जोजिला दर्रे से यात्रा शुभम हो जाने के बाद जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख में विकास की गंगा बहने वाली है यह सब मोदी सरकार की दूरदर्शी नीतियों के कारण ही संभव हो पाया है

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...