भाजपा की वरिष्ठ नेता अनीता वर्मा बनी लक्सर विधानसभा की सह प्रभारी

 भाजपा ने की विधानसभा सह प्रभारियों की घोषणा 


भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनीता वर्मा बनी लक्सर विधानसभा की सह प्रभारी 

हरिद्वार 29 अक्टूबर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) प्रदेश भाजपाअध्यक्ष मदन कौशिक ने विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत विधानसभा सह प्रभारी की घोषणा की जिसके अंतर्गत प्रदेश की 70 विधानसभाओं में सह प्रभारी नियुक्त किए गए। इसी परिपेक्ष में आज जारी विधान सभा सह प्रभारियों की सूची के अनुसार भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती अनीता वर्मा, निवासी जमाल पुर कँला ( हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा) को लक्सर विधानसभा का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है श्रीमती अनीता वर्मा जो भाजपा की वरिष्ठ नेता है और मंडल अध्यक्ष ,विधानसभा प्रभारी महिला मोर्चा ,पूर्णकालिक विस्तारक रानीपुर विधानसभा जैसे पदों पर रहकर वर्षों से पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ता बनकर सेवा कर रही हैं ।उन्होंने इस नियुक्ति के प्रति प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद , भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रितु खंडूरी एवं संगठन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की मुझे जो दायित्व सौंपा गया है उसका निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगी। इसके अतिरिक्त हरिद्वार विधानसभा से सरिता सिंह, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से सविता पवार ,ज्वालापुर विधान सभा से सावित्री मंगला ,रूडकी विधानसभा से मंजू शर्मा, डॉ अश्विनी चौहान, झबरेड़ा से पूनम चौहान कलियर से ,एकता सूरी भगवानपुर आदि की भी विधानसभा से प्रभारी के रूप में घोषणा की गई है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...