*भगवानपुर नगर पंचायत के कार्यालय मे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने प्रधानमंत्री आवास योजना चेक के माध्यम से वार्ड नंबर 4,5,6 के 60 लोगों के खातों में पहली किस्त 20000 हजार की धनराशि वितरित की! सभासद अयूब अली,सभासद प्रतिनिधि फरमान अली,सभासद गुलशेर प्रतिनिधि इरफान ठेकेदार रहे मौजूद*
*भगवानपुर 28 अक्टूबर (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवानपुर!)
भगवानपुर नगर पंचायत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भगवानपुर नगर पंचायत के कार्यालय मे नगर पंचायत प्रतिनिधि एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने चेक के माध्यम से वार्ड नंबर 4,5,6 के 60 लोगों के खातों में पहली किस्त 20000 हजार की धनराशि वितरित की!इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सुबोध राकेश ने कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत के सभी वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी लोगों को आवास दिलवाई जाएंगे,और हर समस्या का समाधान कराया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत सभी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रही है इस मौके पर बानो,मोमिन,एहसान, तस्नीम,जैतून,संजीव कुमार, पंकज कुमार,राजू कुमार,निसार, नौशाद अहमद,कुलदीप कश्यप, राधा,सुशीला,राजकुमार,नितिन, शाहनवाज,गुलशाना,तरन्नुम,इनाम,एहसान,खुशनसीब,यासीन, रुखसाना,जहीरा,पप्पू,बालेश्वर, मुस्तकीम,नदीम,वाहिद,रजनी, इरफान,लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment