श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

 निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता पर जोर दें पत्रकार वीर सिंह बुदियाल

****श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


हरिद्वार 31 अक्टूबर (


वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )एडीएम वीर सिंह बुदियाल ने कहां की पत्रकारों को निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करने पर जोर देना चाहिए। शासन प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर सच्चाई को उजागर करना चाहिए। यही पत्रकारिता का धर्म है और पत्रकारों को सदैव अपने धर्म का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि समाज के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य करने वाले पत्रकारों पर देश और समाज को संवारने की जिम्मेदारी कायम रहती है। इसलिए पत्रकारों को सदैव ईमानदारी के साथ अपने कार्य को अंजाम देना चाहिए। स्वार्थ के वशीभूत होकर गलत चीजों को बढ़ावा देने से बचना चाहिए। नेगेटिव पत्रकारिता से कई बार स्थिति नियंत्रण के बाहर हो जाती है इसलिए पत्रकारों को सदैव सकारात्मक पत्रकारिता पर जोर देना चाहिए। समाजसेवी अमित भारद्वाज ने कहा कि पत्रकार समाज और सरकार के बीच की कड़ी है। सरकार से ज्यादा आम जन का विश्वास पत्रकारों पर बना रहता है। पत्रकारों की समस्याओं से सरकार को अवगत कराना एवं सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना ही पत्रकारिता है। समाजसेवी संदीप रुहेला ने कहा की बदलते समय के साथ पत्रकारिता में भी बदलाव आया है। पत्रकारिता में कई चीजें आसान हुई है वही पत्रकारों के सामने चुनौतियां भी बढ़ी हैं। 

बताते चलें कि रविवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड जिला हरिद्वार का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय होटल ग्रांड शिवा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अनूप सिंह सिद्धू अध्यक्ष, ज्ञान प्रकाश पांडे महामंत्री, विनीत धीमान कोषाध्यक्ष, डॉक्टर ए आर खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजय शर्मा उपाध्यक्ष, मनोज शर्मा सचिव, पंकज स्वानी सचिव समारोह,  सद्दाम हुसैन सचिव, योगेश शर्मा  सहसचिव के साथ  सदस्य कार्यकारिणी में  प्रभात कुमार, राकेश वर्मा, संजय लांबा नावेद अख्तर ने शपथ ली। 

इस मौके पर नवीन कुमार, डॉ अनिल कुमार बबलू थपलियाल,  गुलफाम अली,  अनुभव गर्ग,  पंकज जायसवाल, शिवाकांत पाठक तुषार स्वानी, गौरव कुमार, अशोक गिरी,  संजय कश्यप,  सुमित गर्ग, संजय पटुवर, हिमांशु बहुगुणा, वीके त्रिपाठी, मनोज शुक्ला विक्रम सिंह सिद्धू, हिमांशु, मृदुल कौशिक, नाथीराम, संजय आर्य, जितेंद्र चौरसिया, अमित गुप्ता, लव शर्मा, अमरीश कुमार, तनवीर अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...