*रुड़की 27 अक्टूबर, ( अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की)
रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में रुड़की शहर में नहर पुल से बीएसएनएल कार्यालय के बाहर तक प्रथम स्मार्ट बंडिंग जॉन में समाहित किए जाने की प्रक्रिया को क्रियान्वित करते हुए नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के निर्देशन में प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन को विकसित कर रही कंपनी किरण सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स कंपनी द्वारा काउंटर बुकिंग का शुभारंभ नगर निगम बारात घर कार्यालय पर साप्ताहिक शिविर लगाकर प्रथम दिन लघु व्यापार एसो. के बीएसएनल मार्ग के इकाई अध्यक्ष अमित कुमार ने सर्वप्रथम बुकिंग करा कर उत्तराखंड राज्य सरकार की स्ट्रीट वेंडर्स कल्याणकारी योजना में प्रवेश किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा रुड़की नगर निगम प्रशासन द्वारा उत्तराखंड राज्य सरकार के संरक्षण में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने से रुड़की शहर में एक साफ-सुथरी व्यवस्था का जन्म होगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में लगभग 88 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन के रूप में बीएसएनल मार्ग पर व्यवस्थित किए जाने की प्रक्रिया को क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा वर्षों से रुड़की क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संरक्षित किए जाने के लिए संघर्ष किए जा रहे थे संघर्ष के परिणाम स्वरूप अब स्मार्ट वेंडिंग जोन विकसित किया जा रहा है जिससे रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स में एक उत्साह का माहौल है।
निगम प्रशासन का सहयोग करते नगरीय फेरी समिति के सदस्य लघु व्यापार एसो. के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, नगर अध्यक्ष जमशेद खान बाबू, प्रवक्ता राजेंद्र पाल, अफजाल मलिक, शाहनवाज, अमित सैनी, शकील अहमद, देवेंद्र कुमार डोली, सोनू कश्यप, प्रमोद कुमार कश्यप, संजय कश्यप, आसिफ अली सहित किरण सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स कंपनी की और से मैनेजर शैलेंद्र पांडेय, पंकज कुमार, सरदार गुरमीत सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment