परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में एम्स ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर





💥 *वृद्धजन समाज की अमूल्य धरोहर-पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी  

*ऋषिकेश, 1 अक्टूबर( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा  ऋषिकेश) परमार्थ निकेतन में डिपार्टमेंट ऑफ जनरल मेडिसिन एम्स के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित चिकित्सा शिविर में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और विभागाध्यक्ष जनरल मेडिसिन, एम्स, डा. मीनाक्षी एवं अन्य चिकित्सकों ने दीप प्रज्जवलित कर चिकित्सा शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। अब तक 120 रोगियों को निःशुल्क परिक्षण, जांच के साथ दवाईयां वितरित की गयी तथा यह शिविर 2 बजे दोपहर तक चलेगा।

पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने आज अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कहा कि जिनकी वजह से आने वाली पीढ़ियां आगे बढ़ती हैं; वे थे इसलिये आज हम हैं, उन्होंने अपना सर्वस्व अर्पित कर समाज को आगे बढ़ाया, पीढ़ियों को आगे बढ़ाने में योगदान दिया अब हमारा कर्तव्य है कि हम सब आगे बढ़कर उनके स्वास्थ्य की देखभाल करें और रक्षा करें। इस अवसर पर पूज्य स्वामी जी ने वर्ष 2016 में भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ कि ‘योजना वयोश्री’ और पोर्टल ‘वन सर्विस एक्सेस’ का भी  उल्लेख किया। 

पूज्य स्वामी जी ने कहा कि भारत में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं। वर्ष 1951 में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी लगभग दो करोड़ थी, 2001 में लगभग 8 करोड़ के आसपास हुयी, वर्ष 2011 में लगभग साढ़े दस करोड़ और अभी 2021 में लगभग 14 करोड़ हैं इसलिये हमारा भी कर्तव्य बनाता है कि हमारे वरिष्ठ जन स्वस्थ, सशक्त, सम्मान के साथ आत्मनिर्भर और सुखी जीवन जी सके इसलिये हमारी ओर से उन्हें सहयोग प्रदान करना चाहिये।

पूज्य स्वामी जी ने कहा कि वृद्ध होने पर व्यक्ति पूर्णरूप से अपने परिवार पर निर्भर हो जाता है क्योंकि उम्र के इस पड़ाव पर इंसान को अधिक देखभाल, प्यार और साथ की आवश्यकता होती है, परन्तु बदलती जीवन शैली, बदलती सामाजिक व्यवस्था तथा अन्य कारणों से बुजुर्गों एवं युवाओं के मध्य की खाई गहरी होते जा रही है। समाज की वृद्धजन रूपी अमूल्य धरोहर को सहेजने के लिये हमें अपने बच्चों को संस्कार युक्त जीवन, अपनी जड़ों से जुड़ना अपने मूल्यों को आत्मसात करना तथा सामाजिक व्यवस्था के सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार करने की नितांत आवश्यकता है क्योंकि जो आज युवा है भविष्य में इन बुजुर्गों का स्थान वे ही लेने वाले हैं। 

डा. मीनाक्षी जी ने कहा कि परमार्थ निकेतन के इस सुन्दर सुविधायुक्त आयोजन के लिये हम एम्स की ओर से पूज्य स्वामी जी का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो चिकित्सा की जरूरत सभी को होती हैं परन्तु वृद्धजनों की सेहत की ओर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत होती है। इस क्षेत्र के वृद्धजनों के लिये एम्स तक जाना मुश्किल हो सकता है इसलिये एम्स में द्वारा प्रतिमाह एक चिकित्सा शिविर का आयोजन परमार्थ निकेतन में किया जायेगा ऐसा हमारा प्रयास रहेगा।

परमार्थ निकेतन अस्पताल सर्वसुविधाओं से युक्त है, हमारा प्रयास होगा की माह में कम से कम एक बार एम्स के नेत्ररोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग, नाक कान गला व अन्य रोगों के विशेषज्ञों की उपस्थिति में निःशुल्क चिकित्सा सुविधायें इस क्षेत्र में रहने वाले वृद्धजनों के साथ सभी को उपलब्ध कराते रहेंगे।

इस अवसर पर परमार्थ निकेतन से योगाचार्य श्री विमल बधावन जी, आचार्य दीपक शर्मा, परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमार उपस्थित थे। इस चिकित्सा शिविर में एम्स से आयी डॉ मीनाक्षी धर, विभागाध्यक्ष जनरल मेडिसिन, डॉ विनोद, सचिव एनएमओ उत्तराखंड, डॉ नितिन कुमार (एसआर मेडिसिन), डॉ अजय पाल (जूनियर मेडिसिन), डॉ कार्तिक मित्तल, डॉ विनोद गुप्ता, डॉ विक्रम जैन, डॉ. नोनीता थोकचोम, डॉ. दीपेश झा, डॉ. कृतार्थ कश्यप, डॉ ज्योति कुमारी (जेआर नेत्र विज्ञान), डॉ मित्तली खुराना, मिस ज्योति कुशवाहा (ऑप्टोमेट्रिस्ट), डॉ अखिलेश यादव (जूनियर ईएनटी), डॉ. सुशील श्रेष्ठ (जूनियर ईएनटी), डॉ रवि सिंह (इंटर्न), डॉ. सुबिन वर्गीज, मिस्टर नर्सिग गौड़ा (फिजियोथेरेपिस्ट) श्री ललित गोपाल, मिस स्वर्णिमा नेठानी, श्री लोकेश धीमान (नर्सिंग अधिकारी), श्री बहादुर सिंह, श्री बृजेश शर्मा और परमार्थ निकेतन के डा राठी, प्रेमराज आदि का सराहनीय योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी

हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर ...