लक्सर / गोवर्धनपुर (पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर ,) उत्तराखंड पुलिस प्रभारी गोवर्धनपुर चौकी आशीष कुमार शर्मा जी ने
अभी कुछ महीने पहले उत्तराखंड पुलिस का अभियान चला था नशा मुक्त समाज नशा मुक्त सप्ताह के नाम से लगभग चला था और गांव गांव गोवर्धनपुर चौकी के आपने सभी को जागृत किया था नशे के खिलाफ ड्रग्स के खिलाफ और मानव जीवन के क्या मायने हैं कितना कीमती मानव जीवन है हमें इसे नशे से बचाना चाहिए आपने इस क्षेत्र के सभी गांव में युवाओं को मीटिंग और द्वारा गांव गांव जाकर जागृत किया और उन्हें समझाया और आपने नशे के विरुद्ध लड़ाई में आपका साथ देने के लिए कहा आपने आवान किया किस क्षेत्र में या तो नशा रहेगा और या मेरा यहां से ट्रांसफर करा दिया जाएगा लेकिन मैं जब तक हूं यहां पर अवैध नशे का कारोबार नहीं चलने दूंगा आपने सभी युवाओं को संबोधित किया और आपकी इन बातों को लेकर और आपको अपना प्रेरणा सोत्र मानकर क्षेत्र के युवा आपके कार्यों की सराहना करते हैं और आज आपने जो कार्य किया है यह पूरे युवाओं के लिए प्रेरणा का एक स्रोत है और आपने जो कहा वह अपने क्षेत्र में करके दिखा रहे हैं इससे हमारे समाज और क्षेत्र में पुलिस की छवि में बहुत बड़ी मात्रा में सुधार होगा समाज और क्षेत्र में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा कि वास्तव में अगर एक अच्छे इंसान का साथ दिया जाए तो वह समाज के लिए क्या-क्या कर सकता है आपके द्वारा किया गया कार्य और अनेक कार्य भी आपके द्वारा निष्पक्ष न्याय पूर्वक और विधि पूर्वक किए जा रहे हैं हम लोग आपके क्षेत्र में प्रशंसा सुनते रहते हैं और आप आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए अपने पद पर रहते हुए जो भी आपसे बन पा रहा है आप समाज को उचित दिशा दे रहे हैं इस सब के लिए यह समाज और क्षेत्र आपका हमेशा हमेशा के लिए ऋणी रहेगा कि आप कल का भविष्य बचा रहे हैं युवाओं को बचा रहे हैं और हम सभी क्षेत्रवासी ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि आपका भविष्य उज्जवल हो और ईश्वर की दया दृष्टि आप पर हमेशा बनी रहे और सच्चे कार्य करने के लिए ईश्वर आपको सदैव प्रेरित करता रहे👌👌👍👍✌✌💪💪🤝🤝🏆🏆🥇🥇💐💐
No comments:
Post a Comment