काशीपुर में हुआ वसुधैव की दीपावली कार्यक्रम का आयोजन

 काशीपुर 29 अक्टूबर (डॉ प्रशांत  सिंह संवाददाता गोविंद कृपा काशीपुर ) वसुधैव समिति द्वारा " वसुधैव की दीपावली" कार्यक्रम और सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। 15 से अधिक बच्चो को इस दीपावली पर नए वस्त्र, जूते, चॉकलेट, बिस्किट्स और मिष्ठान वितरित किए गए। मुख्य अतिथि श्री मधुप मिश्रा जी महिलाओं हेतु सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के तृतीय चरण का उद्घाटन किया। यह दोनो ही कार्यक्रम आई जी एल काशीपुर के सी एस आर से प्रायोजित हैं। कार्यक्रम में वसुधैव समिति के अध्यक्ष डॉ प्रशांत सिंह, सचिव मीरा सिंह, अनमोल फाउंडेशन के सचिव सतीश चौहान, डा आदर्श चौधरी, डा महिपाल सिंह, पार्षद एलम सिंह, आर सी उपाध्याय, विजेंद्र सिंह, राजीव चौहान, संदीप यादव, सब इंस्पेक्टर राकेश कठायत, सूबेदार टी एस नेगी, देवेंद्र मिश्रा, गौरव कुमार,हेमेंद्र गंगवार, साधना बिष्ट, मंजुला गौर, नंदिनी कुमारी, मंजू रानी, सुनीता, गीता यादव, प्रभा चौहान, डा जितेंद्र पंत, अमित पांडेय, सुधीर कुमार , सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु, आनंद कुमार , सरिता आदि उपस्थित रहे ।







No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...