ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने पाया स्थान


देहरादून 31 अक्टूबर( अ


नंत प्रकाश मेहरा) उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम जो चेन्नई में खेले गए राष्ट्रीय दृष्टिहीन फुटबॉल टूर्नामेंट 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक में प्रति भाग लेने के लिए पहुंचे। टूर्नामेंट में उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम ने प्रथम दो मैच में से एक मैच जीतकर क्वाटर फाइनल और क्वाटर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। यहां सेमीफाइनल में केरला से शिकस्त मिली तथा प्लेऑफ में वेस्ट बंगाल को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनंत प्रकाश मेहरा ने बताया हमारे दृष्टिहीन खिलाड़ियों ने  जबरदस्त प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में शिवम ने दो गोल सुरेंद्र ने एक गोल तथा गंभीर ने बहुत अच्छा गोलकीपर दायित्व निभाया। सभी खिलाड़ियों मधुर मुकुल मयंक तथा मेराज गोल गाइड मोहम्मद शाहरुख एवं टीम कोच सूरज सिंह ने अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया तथा मैदान में विरोधी टीम को खूब दौड़ाया। इस संपूर्ण खेल में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने में राष्ट्रीय दृष्टि बाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में कार्यरत नरेश नयाल जी का विशेष योगदान रहा। उत्तराखंड के 3 खिलाड़ियों का चयन ओमान में खेले जाने वाले ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए भी हुआ है जिसमें सोवेंदर,शिवम सिंह नेगी एवं गंभीर का नाम है।

सविंदर को चोट लगने के कारण एवं गंभीर को अन्य किसी समस्या होने से ओमान नहीं जाना हो रहा है जबकि शिवम सिंह नेगी ओमान के लिए रवाना हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड में आगामी फरवरी-मार्च में नॉर्थ ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट भी कराया जाना उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से प्रस्तावित है।

उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सचिव निरुपमा सूद ने बताया कि शीघ्र अति शीघ्र उत्तराखंड ब्लाइंड महिला टीम का भी चयन किया जाएगा जिससे आगामी टूर्नामेंट में उत्तराखंड से ब्लाइंड महिला टीम भी प्रतिभाग कर सके।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...